Others

Safety tips: केमिकल बेस्ड क्लिनिंग प्रोडक्ट्स का कर रहे हैं इस्तेमाल, तो रहें सावधान (Safety tips for using chemical based cleaning products)

केमिकल बेस्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स जितने फ़ायदेमंद होते हैं, उतने ही नुक़सानदेह भी. इन क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में ऐसे विषैले और स्ट्रॉन्ग केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक होते हैं. इन क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के प्रति बरती गई आपकी थोड़ी-सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है. इसलिए इनका इस्तेमाल तो करें, पर कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर. आइए, जानें ऐसी कुछ सावधानियों के बारे में विस्तार से.

लॉन्ड्री डिटर्जेंट

* अमोनिया मिश्रित लॉन्ड्री डिटर्जेंट को किसी अन्य हाउसहोल्ड क्लीनर के साथ मिलाकर इस्तेमाल न करें. केमिकल रिएक्शन होने पर त्वचा को  नुक़सान हो सकता है.

* इस्तेमाल करने के बाद यदि डिटर्जेंट का कंटेनर/पैकेट खाली हो गया हो, तो उसे डस्टबिन में फेंक दें. उसका दोबारा प्रयोग न करें.

* बच्चों को खेलने के लिए कभी भी डिटर्जेंट पैकेट/बकेट न दें. उनमें मौजूद टॉक्सिन्स से बच्चों को स्किन एलर्जी या पेट संबंधी संक्रमण हो सकता है.

डिशवॉशर पाउडर/लिक्विड

* इनमें स्ट्रॉन्ग अल्कालाइन्स होते हैं, जो सेहत की दृष्टि से हानिकारक होते हैं. त्वचा, आंख और मुंह में जाने से इंफेक्शन हो सकता है.

* यदि एक्स्ट्रा पाउडर/लिक्विड का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो पाउडर को कंटेनर में डालकर स्टोर रूम में रखें.

* काम ख़त्म होने के बाद पाउडर/लिक्विड को ढंककर रखें, जहां पर पेट्स और बच्चों का हाथ नहीं पहुंच पाए.
* भूलवश यदि डिटर्जेंट बच्चों के मुंह में चला जाए, तो तुरंत
1 या 2 ग्लास पानी या दूध पिलाएं. ज़बर्दस्ती उल्टी कराने की कोशिश न करें. तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

* यदि पाउडर/डिटर्जेंट बच्चों की आंखों में चला जाए, तो आंखों पर पानी के छींटें मारें. बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

* इसमें मौजूद स्ट्रॉन्ग केमिकल्स हाथों को नुक़सान पहुंचा सकते हैं, इसलिए बर्तन धोते समय हाथों में रबर के ग्लव्स पहनें.

पेस्टीसाइड्स

* यदि पेस्टीसाइड्स ख़रीद रही हैं, तो एन्वायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी (ईपीए) रजिस्टर्ड पेस्टीसाइड्स ही ख़रीदें.

* पेस्टीसाइड्स कंटेनर/बॉटल में बने हुए सिंबल्स के बारे में बच्चों को बताएं.

* केवल उतना ही पेस्टीसाइड्ट ख़रीदें, जितने की ज़रूरत हो.

* पेस्ट कंट्रोल करते समय छोटे बच्चों और पेट्स को घर के अंदर न रखें. थोड़ी देर के लिए उन्हें बाहर भेज दें.

* खाने की चीज़ें और पर्सनल सामान, जैसे- क़िताबें, चश्मा आदि संभालकर रखें.

* बच्चों के कमरों में पेस्ट कंट्रोल करते समय उनके खिलौने, साइकिल, क़िताबें आदि को संभालकर या कमरे से बाहर निकाल दें. बच्चों को खिलौने आदि सामान मुंह में डालने की आदत होती है.

* होममेड पेस्टीसाइड्स पिल्स बनाते समय हाथों में ग्लव्स पहनें. पेस्टीसाइड्स का मिक्सचर हाथ, मुंह या आंख में लग सकता है.

* पेस्ट कंट्रोल करते समय या पेस्टीसाइड्स पिल्स रखते समय धूम्रपान न करें. कुछ पेस्टीसाइड्स ज्वलनशील होते हैं. हाथों पर लगे पेस्टीसाइड्स के  कण हाथ के द्वारा मुंह में भी जा सकते हैं.

* खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और कपड़े भी बदल लें.

* स्प्रे करने के बाद यदि पेस्टीसाइड्स का मिक्सचर बच जाए, तो उसे स्टोर न करें. जितनी आवश्यकता हो, उतना ही मिक्सचर मिलाएं.

* छिड़काव करने से पहले फुल-स्लीव के कपड़े और रबर के ग्लव्स पहनें. स्प्रे करते समय आंखों की सुरक्षा का भी ख़ास ख़्याल रखें.

* कंटेनर खाली होने के बाद उसे तोड़-मरोड़कर फेंक दें.

* खाली कंटेनर/बॉटल को दोबारा इस्तेमाल न करें.

नेप्थीलीन बॉल्स

* एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के अनुसार, नेप्थीलीन बॉल्स ख़तरनाक होते हैं, जिसमें विषैले केमिकल्स होते हैं. इसलिए इन बॉल्स को बच्चों से दूर    रखें.

* नेप्थीलीन बॉल्स के पैकेट/बॉक्स को अच्छी तरह कवर करके शेल्फ या कैबिनेट में रखें. इनकी महक से बच्चों और बुज़ुर्गों को सांस संबंधी परेशानी  हो सकती है.

* गर्भवती महिलाएं नेप्थीलीन बॉल्स की गंध से दूर रहें. इसमें मौजूद टॉक्सिन का असर भू्रण पर पड़ सकता है.

*  इनके संपर्क में रखे हुए कपड़े, बैग, संदूक आदि को प्रयोग करने से 1 दिन पहले खुली हवा में रखें या फिर कपड़ों को ड्राईक्लीन करके पहनें.

* नेप्थीलीन बॉल्स या ऐसे अन्य टॉक्सिक मटेरियल को कभी भी सीधे कूड़े में न फेंके.

*  कपड़े आदि में रखते समय इन बॉल्स को पेपर में लपेटकर रखें. ऐसा करने से बॉल्स की महक कपड़ों में बनी रहती है और फैब्रिक भी
ख़राब नहीं होता.

हाउसहोल्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स (किचन, बाथरूम, टॉयलेट क्लीनर्स आदि)

* हमेशा अच्छी क्वालिटीवाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स ही ख़रीदें. घटिया क्वालिटीवाले प्रोडक्ट्स त्वचा को हानि पहुंचा सकते हैं.

* ब्लीच व अमोनिया मिश्रित क्लीनर को एक साथ मिलाकर प्रयोग न करें. इससे त्वचा को नुक़सान हो सकता है.

*  यदि इन क्लीनर्स की महक से आपको या बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही हो, तो तुरंत खुली हवा में चले जाएं.

* क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर बताई गई मात्रा और गाइडलाइन्स के अनुसार ही उनका प्रयोग करें. अधिक मात्रा में या ग़लत तरह से इस्तेमाल करने पर    त्वचा आदि को नुक़सान भी हो सकता है.

* डायनिंग टेबल या गैस के आसपास की जगह पर हाउसहोल्ड क्लीनर्स न रखें.

* क्लीनर्स के पैकेट/बॉटल खाली होने के बाद उन्हें फेंक दें. दोबारा इस्तेमाल न करें.

* क्लीनर्स का प्रयोग करते समय ग्लव्स व गॉगल्स पहनें.

* किसी भी नए क्लीनर्स को उपयोग में लाने से पहले टेस्ट कर लें.

* क्लीनिंग करने के बाद उपयोग में आने वाले टॉवेल, पोंछा, बाल्टी आदि सामान को अच्छी तरह धो कर रखें.

जनरल सेफ्टी टिप्स

* केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट- डिशवॉशर, डिटर्जेंट पाउडर, पेस्टीसाइड्स, टॉयलेट क्लीनर्स को ऐसी जगह पर स्टोर करके रखें, जहां पर छोटे बच्चों का हाथ  न पहुंच पाए.

* इन प्रोडक्ट्स को ख़रीदने से पहले उसमें बताए गए सेफ्टी टिप्स व इमर्जेंसी प्रोटोकॉल संबंधी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर उन्हें फॉलो कर सकें.

* प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए मेन्युफैक्चरर की वेबसाइट्स चेक करें.

* बच्चों को इन प्रोडक्ट्स पर लिखे हुए डेंजर, ख़तरा और वॉर्निंग जैसे शब्दों का मतलब समझाएं.

* उनको समझाएं कि इनमें विषैले केमिकल होते हैं, जो स्वास्थ्य को नुक़सान पहुंचाते हैं, इसलिए इन्हें हाथ न लगाएं.

* ध्यान रखें कि केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट को उनके ओरिजनल लेबल लगे कंटेनर में ही रखें. ताकि बच्चे ही नहीं, घर के बा़क़ी लोग भी प्रोडक्ट को  आसानी से पहचान सकें.

* इन प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह से कवर करके शेल्फ, लॉकवाले कैबिनेट या स्टोर रूम में रखें.

* केमिकल प्रोडक्ट्स को रखनेवाले शेल्फ, कैबिनेट या स्टोर रूम में वेंटिलेशन की पर्याप्त सुविधा हो.

* केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं.
इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय यदि कोई दुर्घटना घट जाए, तो तुरंत अपने नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें.
यदि डॉक्टरी सुविधा मिलने में देरी हो रही हो, तो पॉयज़न कंट्रोल सेंटर के इस ट्रोल फ्री नं. 1800-116-117 पर संपर्क करें.

हेल्थ अलर्ट
केमिकल बेस्ड हाउसहोल्ड क्लीनर्स का प्रयोग करने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इन प्रोडक्ट्स में अमोनिया, कोलतार डाइज़, एमईए, डीईए, टीईए, एनपीईएस, फ्रेंगरेंस केमिकल्स, फॉस्फेट और सिलिका पाउडर आदि रासायनिक तत्व और प्रिज़र्वेटिव्स होते हैं, जो स्वास्थ्य को हानि पहुंचाते हैं. पेस्टीसाइड्स, हाउसहोल्ड क्लीनर्स और अन्य क्लीनर्स के प्रयोग से जी घबराना, चक्कर आना, सिर घूमना, उबकाई आना, आंख व त्वचा में जलन होना, लग्ंस इरिटेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जबकि लंबे समय तक इन क्लीनर्स का इस्तेमाल करने से भविष्य में मल्टी-केमिकल सेंसिटिविटी और कैंसर होने की भी संभावना हो सकती है.

– पूनम कोठारी

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli