Categories: FILMTVEntertainment

‘द कपिल शर्मा 3’ के लिए कॉमेडियन ने वसूली इतनी मोटी फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Comedian Collected Such Hefty Fees For ‘The Kapil Sharma 3’, You Will Be Stunned To Know)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma 3) का तीसरा सीजन हाल ही में बंद हुआ है. शो ने पहले की…

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma 3) का तीसरा सीजन हाल ही में बंद हुआ है. शो ने पहले की तरह ही जमकर तारीफ बटोरी. अब जबकि कपिल का ये शो बंद हो गया है तो उनके प्रशंसक काफी निराश और दुखी हैं. तो वहीं शो के बंद होते ही कपिल अपनी पूरी टीम के साथ वीकेंड पर मस्ती करने के लिए निकल पड़े हैं. कपिल के शो को ऑडियंस का कितना प्यार मिलता है, इससे तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि शो के तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा को फीस के तौर पर पैसे कितने मिले? नहीं ना, आइए हम आपको बताते हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन के 80 एपिसोड के लिए कपिल को कितनी मोटी रकम मिली है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा की कॉमेडी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती है. वो शो की होस्टिंग इस तरह से करते हैं जो कई बड़े सेलेब्स तक को कपिल का दीवाना बना जाती है. उनकी मेहनत उनके काम में बखूबी नजर आती है, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि इसके लिए उनका मेहनताना बेहद भारी भरकम होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लास्ट सीजन के लिए 40 करोड़ रुपये फीस ली है. कपिल जहां प्रति एपिसोड 30 लाख लेते थे वहीं शो के तीसरे सीजन के लिए उन्होंने अपनी फीस 20 लाख रुपये बढ़ा दी थी. यानी की हर एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये फीस ली. इस सीजन में कुल 80 एपिसोड हुए थे. बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में कपिल ने फीस के मामले बड़े बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ को ओटीटी पर देख भड़के फैंस, आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन (Fans Are Furious After Watching Karthik Aryan’s Film ‘Bhool-Bhulaiya 2’ On OTT, Such Reactions Are Coming)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करोड़ो में चुकाते हैं टैक्स – आपको बता दें कपिल शर्मा ना सिर्फ मोटी कमाई करते हैं बल्कि देश के सच्चे नागरिक होने के नाते रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 15 करोड़ सालाना टैक्स अदा भी करते हैं .जो काफी ज्यादा होता है. उनके शो में आने वाले बहुत से गेस्ट कई बार उनकी प्रॉपर्टी और बड़ी फीस के चलते उन्हें छेड़ते आए हैं. सभी जानते हैं कि कपिल ने मुंबई में बड़ी संपत्ति बना ली है.
इसके अलावा उनकी पंजाब में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने फिल्म ‘उरी’ के ऑफर को कर दिया था रिजेक्ट, इस शख्स की वजह से बाद में किया एक्सेप्ट (Vicky Kaushal Had Rejected The Offer Of The Film ‘Uri’, Because Of This Person, He Accepted It Later)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सात समंदर पार में लग रहे हैं कॉमेडी का तड़का – कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा और यूएस टूर पर हैं. कपिल के साथ चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमनो चक्रवर्ती के साथ कई लाइव शो करने वाले हैं. ये टूर काफी समय से चर्चा में था. सोशल मीडिया पर कपिल और उनकी टीम मेंबर्स इस टूर की कई पिक्चर्स अपने फैन्स के लिए शेयर कर प्यार पा रहे हैं. अब बस इंतजार है तो शो के नए सीजन का. जिसकी आधिकारिक घोषणा का सबको इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के चेहरे पर फीमेल फैन ने की किस की बरसात, मजबूरी में एक्टर को कहनी पड़ी ये बात (The Female Fan Kissed On The Face Of Amitabh Bachchan, The Actor Had To Say This In Compulsion)

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli