बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके एनर्जी और जज्बे में जैसे दिन-ब-दिन बरक्कत ही होती जा रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में भी आए दिन इजाफा ही होता जा रहा है. अपने कई हुनर और खूबियों की वजह से वो करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बने हुए हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपको हंसी भी आएगी और बिग बी के सेंस ऑफ ह्यूमर की आप दाद भी देंगे. इतना ही नहीं, आप हैरान भी हो जाएंगे ये जानकर कि 79 साल के अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की दीवानगी किस कदर सर चढ़कर बोलती है.
दरअसल खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है, जिसपर एक फीमेल फैन ने किस की बरसात की हुई है. बिग बी के चेहरे के हर हिस्से पर उस फैन ने किस किया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमित जी ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.
तस्वीर पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन - बिग बी ने किस से भरी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और जो लिखा, उसे देखकर उनके सभी चाहने वालों की हंसी छूट रही है. बहुत से लोग बिग बी के इस रिएक्शन को क्यूट बता रहे हैं, तो कुछ उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहा है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "अरे, पर देवी जी, कोई जगह तो छोड़ो Smile करने के लिए."
बिग के रिएक्शन पर फैंस के आए भर-भर के रिएक्शन - अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देख कर लोगों की हंसी तो छूट ही रही है, साथ ही उन्हें उस महिला की दीवानगी पर प्यार भी आ रहा है. एक ने लिखा है, "Hahahaha Sir You Are Too Cute" तो किसी ने लिखा है, "देवी जी कौन है। जया जी को नहीं पता है शायद" तो एक ने लिखा है, "Love you sir you are amazing." इस तरह के अनेकों रिएक्शन से कमेंट सेक्शन भरा हुआ है.
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द हीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म आने वाले 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा बिग के पास 'बटरफ्लाई', 'ऊंचाई', 'Project K' और 'गुड बाय' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
जहां पिछले साल यानी साल 2021 में अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में ही काम किया था, वहीं अब उनके पास 5 फिल्में हैं. काम के मामले के बिग बी युवा एक्टर को भी मात देते नजर आ रहे हैं. फिल्मों के अलावा वो ज्लद ही 'कौन बनेगी करोड़पति 14' में भी नजर आने वाले हैं, जिसके प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन भी पूरे कर लिए गए हैं.