कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अपनी लेटेस्ट रिलीज 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. फिल्म के बढ़ते…
कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. फिल्म के बढ़ते कलेक्शन के साथ कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी हर दिन बढ़ रही है, जिससे कार्तिक आर्यन खूब खुश हैं. आए दिन वो अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वाकई ये फिल्म उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई है. कार्तिक के लिए ये फिल्म इतनी स्पेशल है कि वो फिल्म के सेट से एक खास चीज अपने साथ घर लेकर चले गए, जो उनके लिए काफी मायने रखती है.
रूह बाबा का कॉस्ट्यूम उड़ा ले गए – फिल्म में कार्तिक आर्यन का रूह बाबा वाला अवतार लोगों को बेहद रास आया है. दरअसल काले कपड़ो में रूह बाबा के अंदाज ने ही फैंस को खूब हंसाया है. ऐसे में कार्तिक इस कॉस्ट्यूम को अपने लिए बेहद खास मानते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के सेट से इस कॉस्ट्यूम को अपने पास हमेशा के लिए रख लिया है. क्योंकि ये किरदार ही है जिसने उन्हें आज का सुपरस्टार बना दिया है.
सिर नहीं चढ़ा स्टारडम – जब भी किसी स्टार की फिल्म बड़ी हिट होती है तो स्टारडम उसके सर चढ़कर बोलता है और उसकी फीस में भी इजाफा हो जाता है. पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म को मिलती अपार सफलता के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में भी कई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है, लेकिन कार्तिक के एक पोस्ट ने इन सबकी बोलती बंद कर दी थी. कार्तिक आर्यन ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि उन्होंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है. एक्टर ने ट्वीट में लिखा- प्रमोशन हुआ है लाइफ में, इंक्रीमेंट नहीं.
आपको बता दें फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 92.05 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. वहीं अब भी फिल्म की कमाई जारी है और अब 19 जून को फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है और वहां भी फिल्म खूब ट्रेंड कर रही है.
फिल्म की बात करें तो इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. तो वहीं फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव ने भी शानदार काम किया है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. अब देखते हैं इस फिल्म की सक्सेस कार्तिक के करियर में किस तरह चार्म लाती है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने जबसे शाहनवाज़ शेख़ संग शादी की है तभी से वो अपनी शादी…
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…