कोरोनावायरस कर्फ्यू के चलते टीवी शोज़ की शूटिंग भी लॉकडाउन है. किसी भी तरह की शूटिंग या प्रोडक्शन से जुड़े काम नहीं हो पा रहे हैं. इसी कारण एकता कपूर को अपने दो पॉप्युलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण रोकना पड़ रहा है. हालांकि एकता कपूर को मजबूरन ये फ़ैसला लेना पड़ा, लेकिन एकता कपूर ने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने दी है. भले ही एकता कपूर के दो पॉप्युलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण अब नहीं हो सकेगा, लेकिन दर्शक अब इन शोज़ की जगह राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरिज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ देख सकेंगे. राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी ने दर्शकों को कई हिट सीरियल दिए हैं.
आप इस समय देख सकते हैं ‘कर ले तू भी मोहब्बत’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ का प्रसारण ज़ीटीवी पर रात 9 से 10 बजे तक किया जाएगा. ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रसारण कल यानी बुधवार 25 मार्च से शुरू हो गया है. दर्शकों के मनोरंजन के लिए वेब सीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रसारण उसी समय किया जा रहा है, जिस समय एकता कपूर के दोनों पॉप्युलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण किया जाता था. बता दें कि राम कपूर और साक्षी तंवर की रोमांटिक वेब सीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का पहला सीज़न एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर 2017 में प्रसारित हुआ था और इसके बाद इसके दो सीज़न और दिखाए गए थे. इस तरह कुल मिलाकर ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ के कुल 42 एपिसोड का प्रसारण किया गया था. अब एकता कपूर ने ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ को टीवी पर दिखाने का निर्णय लिया है.
अपने इस फैसले पर एकता कपूर ने ये कहा
एकता कपूर ने कहा कि वो अपने दो पॉप्युलर शोज़ ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ की शूटिंग नहीं कर पा रही हैं, इसका उन्हें बहुत दुःख है, एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ के टीवी पर प्रसारण की घोषणा की और ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रोमो भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
‘कहने को हमसफ़र हैं’ वेब सीरीज़ भी टीवी पर दिखा रही हैं एकता कपूर
कोरोनावायरस कर्फ्यू के दौरान दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी न आए इसके लिए एकता कपूर एक और वेब सीरीज़ ‘कहने को हमसफ़र हैं’ का प्रसारण भी टीवी पर कर रही हैं. ‘कहने को हमसफ़र हैं’ वेब सीरीज़ का टीवी पर प्रसारण कल यानी बुधवार 25 मार्च से रात 10.30 बजे शुरू हो गया है. बता दें कि रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप अभिनीत ‘कहने को हमसफ़र हैं’ वेब सीरीज़ को एकता कपूर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर 2018 में दिखा चुकी हैं और इसके सीज़न पूरे हो चुके हैं. टीवी के दर्शकों को जहां अपने दो पसंदीदा शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ को न देख पाने का दुःख होगा, वहीँ दो नई वेब सीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ और ‘कहने को हमसफ़र हैं’ को देखने की ख़ुशी भी ज़रूर होगी.
कोरोनावायरस कर्फ्यू के दौरान अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और टीवी पर इन दो नई वेब सीरीज़ का लुत्फ़ उठाएं.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…