Categories: FILMEntertainment

#मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने बढ़ाई एक्ट्रेस की बेल, 10 नवंबर को होगी अगली सुनवाई (Court Extends Jacqueline Fernandez Interim Bail Til 10th November Money Laundering Case)

दिल्ली के पटियाला कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज जैकलीन फर्नांडिस को बहुत बड़ी राहत मिली है. राहत की बात यह है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई 10 नवंबर को होगी. फिलहाल कोर्ट ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में आज दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बहुत बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने एक्ट्रेस की बेल बढ़ा दी है. और इसी के साथ मामले की सुनवाई अब 10 नवंबर को होगी. फिलहाल कोर्ट ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी रोक दी है.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को अंतरिम जमानत मिली थी. उसके बाद एक्ट्रेस ने पटियाला कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी. इसी याचिका को लेकर कोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा था. जिस पर अदालत में आज सुनवाई होनी थी.

अदालत के इस निर्णय से जैकलीन को थोडी राहत जरूर मिली होगी. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि एक्ट्रेस की मुश्किलें पूरी तरह से ख़त्म हो गई हैं. अदालत में सुनवाई के दौरान जैकलीन अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ मौजूद थी. अदालत ने ईडी को सभी पक्षों की चार्जशीट और मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज उपलब्ध का आदेश भी दिया है.

बता दें कि 200 करोड़ की ठगी के केस में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं. एक्ट्रेस पर ठगी की रकम से लाभ लेने का आरोप है. ठगी के इस मामले में ईडी ने अगस्त में जैकलीन को आरोपी बनाया था. दूसरी तरफ, जैकलीन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि इस मामले में वो खुद ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसके साथियों की विक्टिम हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी कंगना रणौतने स्वप्न केलं साकार, मनालीत उघडलं हॉटेल (Kangana Ranaut Inaugurates Her Manali Cafe The Mountain Story On Valentines Day)

कंगना राणौतने प्रथम बॉलिवूडमध्ये आणि नंतर राजकारणात प्रवेश केला. आता तिने तिच्या अन्न आणि पेय…

February 15, 2025

कहानी- क़द (Short Story- Kad)

एक से बढ़कर एक साड़ियों में लिपटी और हमेशा ख़ुशबू से महकती मेमसाब को देखकर…

February 15, 2025
© Merisaheli