Categories: FILMTVEntertainment

आयुष्मान खुराना का असली नाम आयुष्मान नहीं, बल्कि कुछ और है (Ayushmann Khurana’s Real Name Is Not Ayushmann, But Something Else)

अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिल पर छा जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. वो हर मामले में परफेक्ट नजर आते हैं. इंडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने अपने पैर जमा लिए और लोगों के दिलों को जीत लिया था. मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले आयुष्मान खुराना के बारे में शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि उनका असली नाम आयुष्मान नहीं, बल्कि कुछ और है. आइए जानते हैं क्या है आयुष्मान खुराना का असली नाम.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल आयुष्मान खुराना का असली नाम पहले निशांत खुराना था. 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में जन्में आयुष्मान का नाम पहले निशांत ही रखा गया था, लेकिन जब वो 3 साल के हुए तो उनके पैरेंट्स ने उनका नाम बदलकर आयुष्मान कर दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

चंडीगढ़ से ही आयुष्मान खुराना ने अपनी पढ़ाई की. इसके बाद मास कम्युनिकेशन से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पांच साल तक उन्होंने थियेटर भी किया. अपने कॉलेज के दिनों में आयुष्मान ने कई प्ले किए थे. यही नहीं उन्होंने कई स्ट्रीट प्ले में भी हिस्सा लिया था. जब नौकरी करने की बारी आई तो पहली नौकरी उन्होंने रेडियो में की थी. रेडियो में उन्होंने एक अच्छा शो भी किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेडियो में नौकरी करने के बाद आयुष्मान खुराना ने MTV के कई शोज में काम किया. इसके बाद वो टीवी होस्ट के तौर पर काम करने लग गए. इतना ही नहीं कई रिएलिटी शोज में आयुष्मान खुराना ने एंकरिंग भी की. इन सबके बाद साल 2012 में उन्हें फिल्म ‘विक्की डोनर’ मिल गई. इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर वो हर किसी के दिलों पर छा गए. उनकी इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान ने बता दिया कि वो एक शानदार एक्टर हैं.

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी से पहले अपने रिश्ते को लेकर लिया ये फैसला, कई एक्टर कर चुके हैं ऐसा (Siddharth Malhotra And Kiara Advani Took This Decision Regarding Their Relationship Before Marriage, Many Actors Have Done This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक बार करण जौहर के शो में आयुष्मान खुराना ने बताया था कि उन्होंने ‘विक्की डोनर’ से पहले कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया था, क्योंकि उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों पर छा जाए.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कटरीना कैफ का रखा है ये निक नेम, एक्ट्रेस ने खुद बताई नाम के पीछे की वजह (Vicky Kaushal Has Kept This Nick Name Of Katrina Kaif, The Actress Herself Told The Reason Behind The Name)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में आयुष्मान खुराना फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नजर आए थे. अब वो फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जमकर होती है कमाई (These Bollywood Stars Are The Owners Of Big Production Houses, Earn A Lot)

Khushbu Singh

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli