Categories: FILMTVEntertainment

राजू श्रीवास्तव के निधन को एक महीना पूरा होने पर पत्नी शिखा हुई इमोशनल, पोस्ट शेयर कर लिखा- नहीं पता था कि धड़कन ही धोखा दे जाएगी(Wife Shikha Shares Emotional Post On Raju Shrivastav’s One Month Death Anniversary- ‘I did not know that heartbeat will betray you’)

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन को एक महीना हो गया. पिछले महीने यानी 21 सितंबर को 41 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद वो ज़िंदगी से जंग हार गए थे. उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहे तकरीबन एक महीना (Raju Shrivastav’s one month death anniversary) हो चुका है, लेकिन आज भी फैंस के जहन में उनकी यादें ताजा हैं. उनका परिवार ख़ासकर उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) तो उन्हें खोने के सदमे से अब तक नहीं उबर पाई हैं और कॉमेडियन के निधन के एक महीने बाद उनकी पत्नी ने राजू को याद करते हुए उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर कॉमेडियन के फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

शिखा श्रीवास्तव ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए उनका एक पुराना अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किशोर कुमार का गाना गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में शिखा ने लिखा है, ”आपको गए हुए एक महीना हो गया है, लेकिन हम जानते हैं कि आप अभी भी हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे… धड़कन का बंधन तो धड़कन से है… नैना मेरे असुअन भरे पूछ रहे गए हो कहां…यादों में हो बातों में हो अब तो सिर्फ सपनों में हो.. नहीं पता था कि ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिन में) हकीकत में तब्दील कर दोगे. नहीं पता था कि धड़कन ही धोखा दे जाएगी. सबको हंसाते हंसाते हमें यूं रुला जाओगे ……”

  • शिखा श्रीवास्तव

शिखा की ये पोस्ट पढ़कर फैंस को एक बार फिर अपने फेवरेट कॉमेडियन को याद कर इमोशनल हो रहे हैं और उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे हैं और साथ ही उनके परिवार को हिम्मत बंधा रहे हैं.

याद दिला दें कि 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करते हुए राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई थी. 41 दिनों तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद 21 सितंबर 2022 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli