Categories: FILMEntertainment

कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी, मुफ़्त में मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, कहा- सीधा मुझसे संपर्क करें! (COVID Crisis: Suniel Shetty Starts Initiative To Provide Free Oxygen Concentrators To Those In Need)

कोरोना के आँकड़े दिन ब दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं और ऐसे में मरीज़ों की जान बचाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तो वो है ऑक्सीजन की! लेकिन उसकी क़िल्लत ने सभी को परेशान कर रखा है. देश में एक तरह से मेडिकल इमर्जेन्सी जैसे हालात पैदा हाई चुके हैं. ऐसे में कई सेलेब्स आगे आए हैं लोगों की मदद के लिए और अब अन्ना यानी सुनील शेट्टी ने भी मदद का हाथ बढ़ाकर लोगों को राहत देने की कोशिश की है.

सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को जानकारी दी- हम बेहद मुश्किल समय से गुज़र रहे हैं, लेकिन इसके बीच उम्मीद की किरण भी है कि हमारे लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मैं इस पहल में शामिल हूं जिसमें केवीएनएफ फ़ाउंडेशन मुफ़्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मुहैया करवा रहा है.

इसके बाद सुनील ने अगले ट्वीट में अपील की है कि मुझे सीधे मैसेज करें अगर आपको मदद चाहिए या आपकी जानकारी में किसी को मदद की ज़रूरत हो या फिर आप खुद भी इस मिशन में शामिल होना या किसी तरह की मदद देना चाहते हों तो. इस मैसेज को जितने अधिक लोगों तक पहुंचा सकें तो बेहतर होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंच सके.

सुनील का ये ट्वीट काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक मदद के लिए आगे आ चुके हैं.

Photo Courtesy: Twitter/Instagram

यह भी पढ़ें: 85 साल के कोरोना पीड़ित RSS स्वयंसेवक ने युवक के लिए छोड़ा अपना बेड, कहा- मैंने अपनी ज़िंदगी जी ली, इसके बच्चे अनाथ न हों, तीन दिन बाद नहीं रहे…! (‘I Have Lived My Life’: 85-Year-Old Vacates His Hospital Bed For 40-Year-Old Patient, Dies At Home)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli