Categories: FILMEntertainment

प्रियंका चोपड़ा ने मदद के लिए ग्लोबल लेवल पर की अपील, ‘भारत मेरा घर है और उसे हमारी जरूरत है'(Priyanka Chopra Urges People To Help India, Says India Is My Home And It Needs You)

कोरोना पैंडेमिक की बढ़ती दहशत, लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या और उनके इलाज में आनेवाली तकलीफों के बीच तमाम बॉलीवुड स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं और जिससे जो बन पड़ रहा है, वो कोविड पेशेंट्स के लिए कर रहे हैं. भारत की हालत देख एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी बार बार लोगों से भारत की मदद करने की अपील कर रही हैं. एक बार फिर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके गुहार लगाई है और कहा है कि मेरे भारत को मदद की ज़रूरत है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करके प्रियंका ने कहा- मैं इस वक्त लंदन में हूं, लेकिन मेरे फैंस और फैमिली इस वक्त भारत में हैं. वहां अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं, ICU में जगह नहीं है, एम्बुलेंस व्यस्त हैं, . ऑक्सीजन सप्लाई में मुश्किल आ रही है, श्मशान में सैकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जा रहा है, क्योंकि मरनेवालों की संख्या बहुत ज़्यादा है. भारत मेरा घर है और उसे हमारी जरूरत है.”

प्रियंका ने आगे कहा, “हमें एक ग्लोबल कम्युनिटी के तौर पर चिंता करने की जरूरत है और मैं बताती हूं कि, आपको चिंता करने की जरूरत क्यों है- क्योंकि जब तक सभी सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक कोई सुरक्षित नहीं होगा. तो प्लीज़ अपने रिसोर्सेस का इस्तेमाल करें और अपनी एनर्जी को इस महामारी को रोकने में लगाएं. कृपया डोनेट करें.”

वीडियो में प्रियंका आगे कहती हैं, “मुझे पता है कि कुछ लोगों में नाराजगी है आखिरी ऐसे हालात क्यों हैं, हमारे साथ ये क्यों हो रहा है? हम इस बारे में बाद में बात कर लेंगे. पहले वो करना है जो जरूरी है. कृपया डोनेट कीजिए, इंडिया की आपको जरूरत है.”

इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने एक बयान जारी कर बताया है कि GiveIndia के साथ मिलकर उन्होंने एक फंडरेजर की शुरुआत की है. प्रियंका ने बताया कि वह खुद भी फाइनेंशियल हेल्प में जुटी हुई हैं. उन्होंने आगे लिखा, ”कृपया डोनेट कीजिए. निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और कॉन्ट्रिब्यूट कर रहे हैं.”

प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, उनके पति निक जोनस ने भी लगातार वीडिओज़ और पोस्ट शेयर करके अपने फैन्स और फॉलोअर्स से इंडिया के सपोर्ट में आने की गुजारिश कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है, “भारत को हमारी मदद की जरूरत है. प्लीज् डोनेट करें जो भी आप कर सकते हैं या करना चाहते हैं. आई लव यू इंडिया.” 

बता दें कि प्रियंका सोशल मीडिया के जरिए लगातार भारत के हालात पर अपने विचार रख रही हैं. प्रियंका इससे पहले भी ट्वीट करके देश में कोरोना के भयावह हालात पर दुःख जता चुकी हैं और लोगों को सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहने की अपील भी कर चुकी हैं. दो दिनों पहले प्रियंका ने ट्वीट कर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन से भी वैक्सीन भेजने की अपील की थी.

प्रियंका विदेश में रहकर जिस तरह से अपने देश की चिंता कर रही हैं और यहां लोगों की मदद के लिए इंटरनेशनल लेवल पर आवाज़ उठा रही हैं, उसकी लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं. खासकर निक जोनस से लोग काफी इम्प्रेस है.





Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

माझ्या मुलीबद्दल काही बोलाल तर याद राखा, अभिषेक बच्चनने युजर्सला दिलेली तंबी (Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls )

मेगास्टार अमिताभ बच्चन यांचे लाडका लेक अभिषेक बच्चन गेल्या २४ वर्षांपासून बॉलिवूड इंडस्ट्रीत सक्रिय आहे.…

July 25, 2024

एअरहोस्टेसच्या हातून साराच्या कपड्यांवर चुकून सांडला ज्यूस, अभिनेत्रीने दाखवला रुद्रावतार  (Sara Ali Khan Gets Angry On Air Hostess, Watch VIDEO)

एक व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत आहे. ज्यात तिचा वेगळा स्वभावही पाहायला मिळतो. व्हिडिओमध्ये ती…

July 25, 2024

परफेक्ट मिसमॅचचा प्रयोग चालू होता अन् अचानक स्टेजवर उंदीर आला…. किरण मानेंनी शेअर केला किस्सा (Kiran Mane Share Theater Memories of Perfect Missmatch Drama With Amruta Subhash )

किरण मानेंनी अमृता सुभाषसोबतचा एक आठवणीचा किस्सा शेअर केला होता. त्यात त्यांनी लिहिले की, आठ…

July 25, 2024

कहानी- फ़र्ज़ी (Short Story- Farzi)

"तू सच बता के तो देख. वो तेरी ख़्वाहिश हो सकती है, मगर तू उसकी…

July 25, 2024
© Merisaheli