Categories: FILMEntertainment

कोविड ने पहुंचाया बॉलीवुड को बड़ा नुकसान; नहीं चले नामचीन सितारें(Covid has given big blow to Bollywood; Even Big Stars couldn’t Make it)

साल 2020 जाते जाते बॉलीवुड को बड़ा नुकसान कर गया है, इस साल बॉक्स ऑफिस पर लॉक डाउन का काफी बुरा असर पड़ा है.खबरों की माने तो फिल्म इंडस्ट्री को इस साल करीबन 3500 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. साल की शुरुआत में जिन फिल्मों का जोर शोर से प्रमोशन किया गया वे फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो पायीं। रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन थिएटर महामारी के कारण बंद हो गए और फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायीं।

इस साल फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और फिल्म ’83’ ही नहीं वरुण धवन की ‘कुली नं.1’ ,सलमान खान की ‘राधे’ समेत तमाम बड़ी फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं. इसके अलावा जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘मुंबई सागा’, जॉन अब्राहम की ही अगली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ अजय देवगन की ‘भुज; द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ और ‘मैदान’ फ़िल्में रिलीज़ होने वालीं थीं लेकिन लॉकडाउन के कारण ये सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ नहीं हो पायीं।

हालाँकि कोविड के कारण बंद की घोषणा होते ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की चर्चित फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ जल्द ही वेब पर रिलीज़ कर दी गयी, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आयी. इस साल की बड़ी फ़िल्में ‘सड़क 2’, ‘लक्ष्मी’, ‘खुदा हाफिज़’, ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों पर भी बंद का असर दिखाई दिया, ये फ़िल्में भी बीना देरी किये लॉक डाउन में ही वेब पर रिलीज़ हो गयीं। डेविड धवन ने अपनी फिल्म ‘कुली नं.1’ को अभी हाल ही में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया। अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ भी जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज़ होनेवाली है. अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बिग बुल’ भी डिजिटल पर ही रिलीज़ होगी। दर्शक फ़िल्में हमेशा बड़े परदे पर देखना पसंद करते हैं लेकिन थिएटर में एंट्री न होने के कारण फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुईं पर इन फिल्मों को कोई खास अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला।

कुछ फ़िल्में तो इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो गयीं हैं लेकिन बड़े बजट की कई फ़िल्में हैं, जिनका दर्शक लम्बे समय से रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं, उन फिल्मों की लिस्ट भी काफी लम्बी है. रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ,संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ ,प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘राधेश्याम’ और एस एस राजामौली की लम्बे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘आरआरआर’.ये वो फ़िल्में हैं जो सिनेमाघरों के पूरी तरह खुलने का इंतज़ार कर रही हैं.

इस साल दुर्भाग्यवश टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाग़ी-3 के बाद कोई फिल्म ना ही रिलीज़ हुई और न ही कोई कमाई कर सकी. बाग़ी-3 ने कुल 95 करोड़ का बिज़नेस किया,और मार्च के मध्य से अक्टूबर के मध्य तक सिनेमाघर बंद हो गए. हालाँकि सिनेमाघर खुलने के बाद कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई, लेकिन लोग फिल्म देखने सिनेमाघर गए ही नहीं और ये फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। इन फिल्मों में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ ,किआरा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’,और ऋचा चढ्ढा की फिल्म ‘शकीला’ शामिल है.

लॉक डाउन के बाद सिनेमाघर खुल तो गए हैं और फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं लेकिन चिंता इस बात की है की दर्शक फ़िल्में देखने आ ही नहीं रहे हैं.और थिएटर खाली पड़े हैं. ख़बरों की माने तो पिछले साल बॉलीवुड ने करीबन 4400 करोड़ का बिज़नेस किया था. लेकिन इस साल सिर्फ 780 करोड़ की ही कमाई हुई है, इसमें से भी अकेले साल की शुरुआत में 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी;द अनसंग वॉरियर’ ने अकेले 280 करोड़ कमाए थे. अब सिनेमाघर खुलने के बाद भी महामारी के कारण दर्शक नहीं हैं, ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान लगातार बड़ा होता जा रहा है.

Neetu Singh

Recent Posts

रिसते-रिसते बस कामचलाऊ रह गए हैं रिश्ते (Dark Truth Of Modern Relationships)

आज के आधुनिक और अर्थप्रधान युग में रिश्ते रिस रिस कर घिस चुके हैं और…

July 14, 2025

कैजुअल सेक्सिज्म पर कोंकणा सेन शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोलीं- ये बहुत गलत और ख़राब है (Konkona Sen Sharma Broke Her Silence On Casual Sexism, Said It Is Absolutely Wrong And Bad)

पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग…

July 14, 2025

कहानी- एक नई सुबह (Short Story- Ek Nai Subah)

न जाने उस वक़्त मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई, "सुन लो सब. ख़बरदार…

July 14, 2025
© Merisaheli