Categories: FILMEntertainment

क्रिकेटर हरभजन सिंह की फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीज़र रिलीज़ ;दिग्गज गेंदबाज अब करेंगे फाइट सीन (Cricketer Harbhajan Singh’s film ‘Friendship’ teaser releases ; veteran Bowler will now do fight scenes)

क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब हरभजन सिंह फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. हरभजन सिंह की पहली फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीज़र रिलीज़ किया गया है. हरभजन ने अपने सोशल अकॉउंट पर भी फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया है. हरभजन सिंह ने फिल्म का टीज़र लॉन्च कर लिखा,’शार्प.. क्रिस्प.. इंटेंस ये रहा मेरी फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीज़र,एन्जॉय कीजिये.’ हरभजन सिंह की ये फिल्म तमिल, तेलुगू .हिंदी में रिलीज़ की जाएगी.

हरभजन की फिल्म का टीज़र आते ही उनके परिवार,फ़िल्मी दुनिया के दोस्त और साथी क्रिकेटरों ने बधाइयाँ देना शुरू कर दिया. फिल्म में हरभजन सिंह की एक्टिंग और उनके एक्शन सीन की काफी तारीफ की जा रही है. फिल्म फ्रेंडशिप का टीज़र देखकर लगता है कि फिल्म कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें.-क्रिकेटर्स का फ़िल्मी कनेक्शन https://www.merisaheli.com/crickets-film-connection-cricketers-became-actors/

फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का निर्देशन पॉल राज और शाम सूर्या ने किया है. फिल्म में हरभजन सिंह के अलावा फेमस एक्टर अर्जुन भी मुख्य भूमिका में होंगे. दरअसल ये फिल्म पिछले साल 7 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अब रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म फ्रेंडशिप के अलावा भी हरभजन के पास कई फ़िल्में हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कहने लगा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli