आज सुबह से ही बेहद ख़ामोश-सी है, मानो वो आनेवाले तूफ़ान की अगुवाई कर रही हो. जैसा कि हम सभी जानते हैं मौसम विभाग ने सावधान किया है आनेवाले निसर्ग तूफ़ान को लेकर, अब फिल्मी सितारे भी इसे लेकर चिंतित है और अपनी तरफ़ से लोगों को सावधान कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने मुंबईवासियों को अलर्ट किया है. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करके लोगों को निसर्ग तूफ़ान से बचने और सावधानी रखने की गुज़ारिश की है.
प्रियंका चोपड़ा ने जो विदेश में रह रही हैं भी चिंता जताई है. अपनी मां, भाई और मुुंबईकर की सुरक्षा को लेकर उन्होंने चिंता प्रकट की है और सभी को सावधान रहने की है सलाह दी है.
उनके अनुसार कोरोना वायरस का कहर क्या कम था, जो उस पर यह निसर्ग तूफ़ान अपना कोहराम मचा रहा है. उनके भाई-मां सहित क़रीब 20 मिलियन लोग जो मुंबई में रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा की उन्होंने प्रार्थना की और सभी को अपना ख़्याल रखने का आग्रह किया.
माधुरी दीक्षित ने भी आज की सुबह कुछ ज़्यादा ही शांत है कि बात कही. रिमझिम बारिश हो रही है, पर इसके बावजूद तूफ़ान का डर भी बना हुआ है. इसी के साथ उन्होंने फूल-पत्तियों की फोटो शेयर की.
ट्विंकल खन्ना ने चाय की कप के साथ समंदर का किनारा और वहां की हलचल को दिखाते हुए मुंबईवासियों को सेफ रहने के लिए अलर्ट किया और कहा कि सुरक्षित रहें.
मौसम विभाग के अनुसार क़रीब 138 साल के बाद आज मुंबई से होकर इस तरह का कोई तूफ़ान गुज़रनेवाला है. हज़ारों पुलिसकर्मी सुरक्षा में डटे हुए हैं. इस साइक्लोन के मद्देनजर एनडीआरएफ ने बीएमसी अस्पतालों सहित सभी विभाग ने सावधानीपूर्वक तटीय इलाकों के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. मंगलवार सुबह से ही मुंबई और आसपास के सभी इलाकों में बारिश हो रही है. रातभर तेज बारिश हुई और अब बुधवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. अनुमान है कि आज दोपहर तीन बजे के बाद अलीबाग के तट से निसर्ग तूफ़ान टकरा सकता है. ऐसे में 100 से 120 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चल सकती है. अनुमानित तीन से चार घंटे तक इसका असर दिखने की संभावना है. साथ ही 200 एमएम से अधिक बारिश हो सकती है. इन सभी को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस हज़ार से अधिक पुलिस को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की 10 टीमें भी बनाई गई है. सभी नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
सावधानियां…
मैंने आज पूरी रात सोचा कि तुम शायद सही कह रहे थे, आज तक मैंने…
गर्मियां आ चुकी हैं और अब हमें अपने वॉर्डरोब की तरह स्किन केयर रूटीन को…
आयुष्मान खुराना एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ बढ़िया लेखक कहे या कवि भी हैं.…
Do you often find yourself dragging your feet before hitting the bed for some ‘real’…
फिल्में मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणा और संदेश भी ख़ूब देती हैं, इसी की मिसाल प्रस्तुत…
अनेक शहरांमधून यशस्वीरित्या प्रवास करत, साउथ आफ्रिकन टूरिझमने आपल्या अॅन्युअल इंडिया रोडशोच्या २१व्या पर्वाची सांगता…