Categories: FILMEntertainment

दबंग सलमान खान दिखे सरदार के अवतार में; शेरा ने भी पहनी पगड़ी (Dabang Salman khan seen in the look of Sardar with Bodyguard Shera)

एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सलमान की परछाई कहा जाता है. और ऐसा ही कुछ नज़ारा देखा गया दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहाँ सलमान और शेरा ने एक ही तस्वीर पोस्ट की है. सलमान खान ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘लॉयल्टी ‘ ,तो वहीँ शेरा ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है, ‘मै तब तक आपके साथ रहूँगा जब तक मौत मुझे अलग नहीं कर देती. लव यू मालिक ‘ .दरअसल दोनों इस तस्वीर में सरदार के लुक में नज़र आ रहे हैं. जिसमे सलमान खान और शेरा ने साथ में पगड़ी पहनी है. ये लुक सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ का है. फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान खान एक सरदार कॉप की भूमिका में होंगे.

20 साल से भी ज्यादा सालों से शेरा सलमान की हिफाजत कर रहे हैं ,इतना लम्बा वक़्त बिताने के बाद अब शेरा सलमान के लिए बॉडीगार्ड नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह हैं. शेरा यानि गुरमीत सिंह जॉली का सलमान के साथ बॉन्ड इतना ज्यादा है कि अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ को सलमान ने शेरा को समर्पित किया था. दरअसल सलमान को जहाँ पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले जाकर जायजा ले लेते हैं, इसके लिए शेरा कई बार पांच किमी तक पैदल भी चलते है. सलमान खान ने भले ही शेरा को परिवार की तरह रखा है लेकिन शेरा हमेशा सलमान को मालिक कहकर ही बुलाते रहे हैं.

शेरा की खुद की सिक्योरिटी कंपनी है. जिसका नाम शेरा ने अपने टाइगर के नाम पर रखा है. शेरा की यह कंपनी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है. लेकिन शेरा हमेशा सलमान के साथ ही दिखाई देते हैं. सलमान खान के बॉडीगार्ड बनने के पहले शेरा हॉलीवुड स्टार्स की सिक्योरिटी किया करते थे. ये पहली बार नहीं जब शेरा ने सलमान के साथ सेम गेटअप में तस्वीर शेयर की है इससे पहले भी सलमान और शेरा ऐसी ही तस्वीर खिचवा चुके हैं..

शेरा और सलमान ने जैसे ही फिल्म ‘अंतिम’ के लुक को अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया ,तब से ये तस्वीर वायरल हो गयी है.उनके फैंस ने दोनों को भाई कहकर बुलाया है जिनके बीच गहरा प्यार है. आपको बता दें की सलमान खान की इस साल ईद पर ‘राधे’ फिल्म रिलीज़ होनेवाली है,जिसके बारे में खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है. सलमान खान के फैंस अपने भाईजान की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. जब से सलमान ने ईद पर ‘राधे’ फिल्म के सिनेमाघर में रिलीज़ होने की बात कही हैं, तब से फैंस इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर काफी खुश हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli