‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मशहूर पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जायरा के पिता जाहिद वसीम का इंतकाल हो गया है और एक्ट्रेस ने खुद इस दुखद खबर को अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने पिता को दुआओं में याद रखने की अपील की है. पूर्व एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं.
अपनी इंस्टा स्टोरीज पर जायरा ने नोट में लिखा था- मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. मैं सभी से अपील करती हूं कि आप अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और उनके लिए अल्लाह से क्षमा मांगे. आप सभी से अनुरोध है कि आप अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने के लिए प्रार्थना करें, अल्लाह उनकी कब्र को आराम की जगह बनाएं और उन्हें किसी भी सजा से बचाएं. उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा स्थान मिले और अल्लाह उन्हें मगफिरत दे. यह भी पढ़ें: Suhani Bhatnagar Death: सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने दी सुहानी भटनागर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि (Sanya Malhotra And Zaira Wasim Mourns Dangal Co-Star Suhani Bhatnagar’s Demise)
इंस्टा स्टोरी पर अपने पिता के लिए जज्बातों को जाहिर करने के बाद उन्होंने पिता के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है और उनके निधन पर एक भावुक नोट लिखा. जायरा ने पोस्ट में लिखा है- वास्तव में आंखें आंसू बहाती हैं और दिल दुखी होता है, लेकिन हम वही नहीं कहेंगे जो हमारे भगवान को पसंद हो. मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है.
अपने पिता के निधन की खबर को शेयर करते हुए उन्होंने आगे लिखा है- कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाने, आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कहें. उन्हें आसानी से हिसाब दिया जाए और उन्हें जन्नत व मगरिरा का ऊंचा दर्जा दिया जाए. हकीकत में हम अल्लाह के हैं और हम उनके ही पास जाएंगे.
इस मुश्किल हालात में जायरा और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति और समर्थन की लहर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. जायरा के फैन्स के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने भी उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है. हर कोई इस कठिन वक्त में जायरा और उनके परिवार के साथ है.
आपको बता दें कि जायरा वसीम को 64वें फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था और उनके पिता को इस अवॉर्ड के बारे में जानकारी नहीं थी. हालांकि एक इंटरव्यू में जायरा ने बताया था कि जब उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तब उनके पैरेंट्स को काफी गर्व महसूस हुआ था. यह भी पढ़ें: नकाब पहनकर खाना खाने पर जायरा वसीम ने किया महिलाओं को स्पोर्ट, दंगल गर्ल बोली- मैंने भी ऐसे ही किया, Purely ये मेरी चॉइस है! (Zaira Wasim Tweets In Support Of Woman Eating In Niqab, ‘Ate Exactly Like This, Purely My Choice’)
गौरतलब है कि जायरा वसीम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. हालांकि कुछ समय पहले जायरा ने एक्टिंग की दुनिया से संन्यास लेकर अपने फैन्स को निराश कर दिया था. इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत और धार्मिक कारणों का हवाला दिया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…