Entertainment

रानी मुखर्जी की यह आदत बेटी आदिरा और पति आदित्य को पसंद नहीं ! ( Daughter Adira and Hubby Aditya doesn’t like this habbit of Rani Mukerji)

करीब 4 साल बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म ‘हिचकी’  के ज़रिए बॉलीवुड में एक बार फिर से कमबैक कर रही हैं. रानी मुखर्जी एक ऐसी बेबाक अभिनेत्री हैं जो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी, परिवार और कैरियर के बारे में खुलकर बात करती हैं. एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ रानी एक अच्छी मां और पत्नी भी हैं. बावजूद इसके उनके पति आदित्य और बेटी आदिरा को रानी की एक आदत बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है.

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने खुद से जुड़ी उस बात का खुलासा किया है जो उनके पति और बेटी को पसंद नहीं है. रानी के मुताबिक उन्हें मेकअप में देखना न तो पति आदित्य को पसंद है और न ही बेटी आदिरा को. रानी की मानें तो जब वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करके घर लौटीं तो आदिरा ने उनसे सवाल किया कि ‘मम्मा क्या आप शूटिंग पर गई थीं’. जब रानी ने हां में जबाव दिया तो बेटी ने फिर सवाल किया कि ‘क्या आपने मेकअप निकाल दिया’.

रानी का कहना है कि जब भी आदिरा उन्हें बिना मेकअप देखती हैं वो ज्यादा खुश दिखाई देती है और उनके पति आदित्य को भी रानी बिना मेकअप के ही ज्यादा अच्छी लगती हैं. इसलिए जब भी रानी घर वापस लौटती हैं तब पति और बेटी सबसे पहले उन्हें मेकअप निकालने के लिए कहते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि ! 

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli