बार्बी ने रिलीज़ होते ही धूम मचा दी. ख़ासतौर से सेलेब्स पर बार्बी फीवर चढ़ता देखा जा सकता है. बीती रात भी कई सेलेब्स बार्बी देखने मुंबई के जुहू पीवीआर पहुंचे थे और देबिना बनर्जी पर तो बार्बी फीवर ऐसा चढ़ा कि उन्होंने बार्बी थीम पर हाउस पार्टी ही रख ली.
एक्ट्रेस ने इसकी झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि सब लोग कितना एंजॉय कर रहे हैं.
देबिना ने पूरे घर को पिंक कलर से सजाया है और वो ख़ुद भी हॉट पिंक आउटफ़िट में नज़र आ रही हैं. उनकी सभी सहेलियां और रिलेटिव्स भी पिंक में ही नज़र आ रहे हैं लेकिन सबसे क्यूट तो उनकी दोनों नन्ही बेबी डॉल लग रही हैं जो छोटी सी बार्बी बनी हुई हैं.
दोनों बेटियों ने पिंक ड्रेस पहना है और सब डांस-मस्ती कर रहे हैं और इतना ही नहीं एक्ट्रेस का मेन्यू भी काफ़ी लज़ीज़ नज़र आ रहा है. उन्होंने खाने-पीने की भी फ़ोटोज़ और वीडियो पोस्ट किए हैं जिन्हें देख मुंह में पानी आ रहा है.
देबिना की मम्मी यानी लियाना और दिविशा की नानी भी पिंक कलर के सूट में हैं और लियाना अपनी नानी की गोद में बैठकर क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं. वहीं मम्मी-पापा के साथ भी बच्चों ने काफ़ी एंजॉय किया.
इस पार्टी में पिंक के अलावा अगर कुछ और था तो वो थे मेल मेंबर्स जिन्होंने कैज़ुअल ड्रेसअप किया था और वो पॉपकॉर्न खाने में बिज़ी थे. बाकी पूरा घर पिंक से सजा हुआ था और गुलाबी ग़ुब्बारों ने इसे क्यूट टच दिया था.
Every bride wants to look her gorgeous best on her D-day and also a magical,…