एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर आधारित मेघना गुलज़ार की छपाक (Chhapaak) फिल्म का ट्रेलर (Trailer) कल आनेवाला है, लेकिन इसमें मुख्य क़िरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने इसके बारे में दिलचस्प अंदाज़ में कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर की हैं, जो पूरी तरह से काली यानी ब्लैक हैं, जिसमें कुछ भी नहीं है.
साथ में उनका यह कहना- एक पल सब कुछ ले गया… कल समय निकालकर इसका ट्रेलर ज़रूर देखें… ने सभी के दिलों में उत्सुकता पैदा कर दी है.
दीपिका पादुकोण हमेशा ही अर्थपूर्ण फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं, फिर चाहे वो पद्मावत हो या फिर पिकू… लेकिन छपाक में दीपिका के लुक और इससे जुड़ी ख़बरों के कारण दर्शकों के मन में इसे लेकर हमेशा से ही उत्सुकता बनी रहती है. आज शेयर किए गए फोटोज़ व वीडियो से दीपिका ने हर किसी को बेसब्र कर दिया है. अब लोगों व फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह की प्रतिक्रिया होगी, यह तो आनेवाला कल में ही पता चल पाएगा.
एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस छपाक फिल्म अगले साल दस जनवरी को रिलीज़ होनेवाली है. वैसे इसकी निर्देशक मेघना गुलज़ार शुरू से ही लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर रही हैं. फिर चाहे उनकी पहली फिल्म फ़िलहाल हो, तलवार या राज़ी… वैसे दीपिका पादुकोण छपाक के अलावा रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी नज़र आएंगी. इसमें वे फिल्म में भी रणवीर की पत्नी का क़िरदार निभा रही हैं.
यह भी पढ़े: HBD दीया मिर्ज़ाः जानिए दीया के बारे में कुछ अनकही बातें ( Happy Birthday Dia Mirza)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…