लगता है कि फिल्म पद्मावत से जुड़े विवादों का सिलसिला जल्दी ख़त्म नहीं होनेवाला. भारी विरोध के बाद भंसाली और उनकी टीम जैसे-तैसे फिल्म रिलीज़ करने में तो सफल हो गई, लेकिन इसके बावजूद इससे जुड़ी कोई न कोई बात सुनने में आती ही रहती है.
आप तो जानते ही होंगे कि फिल्म देखने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखकर उनपर आरोप लगाया कि वे फिल्म के माध्यम से जौहर जैसी कुप्रथा को महिमामंडित किया है. स्वरा की इस टिप्पणी पर सब अपने विचार दे रहे हैं. कुछ न उनका समर्थन किया तो कुछ ने कहा कि वे पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं.
इस बारे में जब दीपिका ने पूछा गया तो उन्होंने कहा,” स्वरा ने तो शायद फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर नहीं देखा. वे शायद शुरुआत में पॉपकॉर्न ख़रीदने बाहर चली गई थीं, इसलिए उन्होंने डिस्क्लेमर मिस कर दिया.” उन्होंने अागे कहा कि फिल्म में 12 -13 सेंचरी का सेटअप है, जब जौहर जैसी प्रथाएं प्रचलित थीं.
शाहिद कपूर, जिन्होंने फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है, ने कहा, ”हर प्रथा के पीछे कोई न कोई कारण होता है. फिल्म में पद्दावती को मानना था कि एक राक्षस शासक के चुंगल में फंसने के बजाय खुद को आग के हवाले करना ज़्यादा बेहतर है. ”
ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर शाहरुख से पिछड़ने के बाद अमिताभ ने दी धमकी
[amazon_link asins=’B0792YHT6B,B078GNWJ1Y,B078NQTHKS,B078JT4PZM’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4450224f-07d9-11e8-8f96-bfbf70dd446a’]
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…