हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ट्विटर कितना पसंद करते हैं. मेगास्टार इस मीडियम को इतनी गंभीरता से लेते हैं कि वे अपने हर ट्वीट के साथ अपनी इमेज़ भी अटैच करते हैं, ताकि कोई उनका चेहरा नोटिस करना मिस न करें. लेकिन इतना प्यार होने के बावजूद जब कल ट्विटर ने ऐलान किया कि ट्विटर पर अमिताभ के फॉलोअर्स की संख्या शाहरुख ख़ान से कम है तो अमिताभ ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर दिया. आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से अमिताभ फॉलोअर्स की संख्या में नंबर वन स्पॉट पर हैं, लेकिन इस साल वे शाहरुख से पिछड़ गए. जिससे वे नाराज़ हैं. अमिताभ सिर्फ इसलिए खफ़ा नहीं हैं क्योंकि वे शाहरुख से पीछे हैं, बल्कि उन्हें इस बात की नाराज़गी है कि ट्विटर में उनका फॉलोअर्स को डीलीट कर दिया है.
अमिताभ ने ट्वीट करके कहा,ट्विटर अापने मेरे फॉलोअर्स की संख्या घटा दी....!! हा हा हा हाहाहाहा....!! यह जोक था. आपको अलविदा कहने का वक़्त आ गया है. राइड के लिए धन्यवाद. समुद्र में और भी कई मछलियां हैं और बहुत ही दिलचस्प भी..इतना ही नहीं उसमें उन्होंने अपनी फिल्म हम का पिक्चर अटैच किया, जहां वे विलेन का गला दबा रहे थे. यह पिक्चर इस संदर्भ के साथ बहुत शूट कर रहा था.