Categories: FILMEntertainment

कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की उठी मांग, एक्ट्रेस के बयान पर भड़का विपक्ष (Demand Arose To Take Back Padma Shri From Kangana Ranaut, The Opposition Flared Up On The Statement Of The Actress)

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिसे लेकर वो अभी लोगों का शुक्रिया कर ही रही थीं और जश्न मना ही रही थीं कि इसी बीच अब उनसे पद्मश्री वापस लेने की मांग होने लगी है. दरअसल जब से कंगना ने देश की आजादी को लेकर भीख वाला बयान दिया है तब से विपक्ष के नेता गुस्से से आग बबूला हो गए हैं और उनसे पद्मश्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने ट्वीटर पर देश के राष्ट्रपति को टैग करते हुए ये मांग की है कि, “एक्ट्रेस कंगना रनौत को जो पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है, उसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मनोवैज्ञानिक और मानसिक मुल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस सम्मान को पाने वाला व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न करे.”

ये भी पढ़ें: ‘मेरी मां 10 साल से हंसना भूल गई थीं’, सारा अली खान ने मां अमृता सिंह और पापा सैफ के रिश्ते पर किया खुलासा (‘My Mother Went To Laugh For 10 Years’, Sara Ali Khan Revealed On The Relationship Between Mother Amrita Singh And Father Saif)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कांग्रेस नेता ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस बयान को शर्मनाक और शॉकिंग बताया है. उनका कहना है कि कंगना का ये बयान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. ये जवाहर लाल नेहरु, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ पटेल समेत अन्य सभी फ्रीडम फाइटर के बलिदान का अपमान है.

ये भी पढ़ें: पद्मिनी कोल्हापुरे ने गाया अपना ही गाना ‘ये गलियां ये चौबारा’, 56 की उम्र में चलाया आवाज़ का जादू (Padmini Kolhapure Sang Her Own Song ‘Yeh Galiyan Ye Chaubara’, Played The Magic Of Voice At The Age Of 56)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं इनके अलावा महाराष्ट्र मिनिस्टर नवाब मलिक ने भी एक्ट्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “ऐसा लगता है कि कंगना रनौत ने ऐसा बयान देने से पहले हशीश की भारी डोज ली थी.” इतना ही नहीं नवाब मलिक ने कहा कि, “वो कड़े शब्दों में एक्ट्रेस के इस बयान की निंदा करते हैं. जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया. केंद्र को कंगना रनौत को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान संग फिल्म करने से मना कर चुकी हैं कंगना सहित ये 5 अभिनेत्रियां (These 5 Actresses Including Kangna Have Refused To Do A Film With Shahrukh Khan)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि, “साल 1947 की आजादी नहीं बल्कि भीख थी. आजादी तो साल 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई.” कंगना के इसी बयान ने विपझी पार्टियों के गुस्से का पारा हाई कर दिया है, जिसकी वजह से वो कंगना से पद्मश्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं और एक्ट्रेस को देशद्रोही बता रहे हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)

विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…

November 5, 2024

मी सिंगल आणि खुष… रिलेशनशिप स्टेटसबाबत स्पष्टच बोलली निया शर्मा (Nia Sharma is Very Happy Even After Being Single)

छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…

November 5, 2024
© Merisaheli