Categories: FILMEntertainment

पति निक जोनस संग रेड एंड ब्लैक बिकिनी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने शेयर कीं बोल्ड फोटोज, तो परिणीति चोपड़ा ने पूछा, ‘यहां क्या हो रहा है?’ (Desi Girl Priyanka Chopra Shares Bold Photos In Red And Black Bikini With Husband Nick Jonas, Parineeti Chopra Asks, ‘What Is Going On Here?’)

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस दोनों हो अपने वर्क कमिटमेंट के चलते बहुत ही बिजी रहते हैं. लेकिन जब भी कपल को समय मिलता, तो रोमांटिक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से नहीं चूकते। हाल ही में देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पररेड एंड ब्लैक बिकिनी में पति निक जोनस संग ऐसी सिज़लिंग फोटोज शेयर की हैं, जो उनके फन एंड रोमांटिक क्वालिटी टाइम का सबूत पेश कर रही हैं. रेड एंड ब्लैक बिकिनी में प्रियंका के सिज़लिंग लुक सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है.

ऐसा लगता है कि लंदन में अपनी आनेवाली पहली वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग खत्म करके फाइनली प्रियंका चोपड़ा जोनस घर लौट आई हैं और अपने सिंगर पति निक जोनस के साथ मिलकर रोमांटिक क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मंडे मॉर्निंग को अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक संडे की एक रोमांटिक झलक दिखाई  है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में प्रियंका पेट के बल लेती हुई हैं. रेड एंड ब्लैक बिकिनी पहनी हुई प्रियंका बहुत हॉट लग रही हैं. जबकि उनके पति निक जोनस शर्टलेस हैं और ब्लैक कलर की स्विमवियर में हैं. उनके हाथ में छुरी और कांटा नज़र आ रहा है. निक पीसी के बंप पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रियंका मुस्कुरा रही नज़र आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘स्नैक’ साथ में प्रियंका ने हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.

और भी पढ़ें : #KBC 13: शो में दिखा बिग बी का स्टाइलिश लुक, चर्चा में है होस्ट की टाई-बो, जानें कौन करता है KBC में अमिताभ बच्चन की स्टाइलिंग? (Stylist Behind The Tie-Bow Dashing Look For Big B In The New Season Of KBC 13)

देसी गर्ल प्रियंका ने जैसे इन सिज़लिंग लुक वाली इन तस्वीरों कोअपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो कुछ ही मिनटों  में ये तस्वीरें वायरल होने लगी. फैंस को उनका ये हॉट बिकिनी लुक क्रेज़ी बना रहा है, तो कुछ यूजर्स को प्रियंका और निक का ये अंदाज़ बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. प्रियंका की कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा ने कमेंट किया, जीज! मिमी दीदी! यहां क्या चल रहा है. इंस्टाग्राम पर फैमिली भी है.” परिणीति के इस कमेंट से लग रहा है जैसे वे इस तस्वीर को देखकर अपनी आँखें बंद करने की कोशिश  कर रही हों.

बाद में बर्फी एक्ट्रेस प्रियंका ने एक और गॉर्जियस  फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसमें वे परफेक्ट बिकिनी बॉडी  फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा, ‘संडे इस तरह का” साथ में एक्ट्रेस ने हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं. प्रियंका की इस तस्वीर पर उनके पति निक जोनस  का भी कमेंट आया है. उन्होंने प्रियंका के लिए  लिखा, ‘यम्मी’. प्रियंका के इस बेहद हॉट लुक पर  उनके फ्रेंड्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दीं हैं.

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछले दिनों अपनी फर्स्ट वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में व्यस्त थीं. सेट की तस्वीरों की झलक  एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक पोस्ट में, एक्ट्रेस ने यह मेंशन किया था कि अब वे अपने फैंस को वेब सीरीज़ “सिटाडेल” के करैक्टर से मिलवाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
और भी पढ़ें: वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान घायल हुई प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने शेयर की चोट लगी सेल्फी (Priyanka Chopra Injured During shooting Of Web Series ‘Citadel’, Actress Shares Blood Stained Selfie)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025
© Merisaheli