टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने शुक्रवार को प्यारे से बेटे को जन्म दिया. किश्वर और सुयश राय का ये पहला बेबी है और दोनों ही बेहद खुश हैं इस नन्हे मेहमान के आने से. कपल ने अस्पताल से ही बेटे की तस्वीर फैंस के साथ साझा कर उनको न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक दिखाई थी.
इसके बाद किश्वर ने अपने बेबी संग तस्वीर शेयर कर लिखा था कि नाम भी बताएंगे, शकल भी दिखाएंगे लेकिन फ़िलहाल आप सबका आशीर्वाद चाहिए.
अब किश्वर ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी और पोस्ट प्रेगनेंसी की उन तकलीफ़ों का ज़िक्र किया है जिसका उन्होंने सामना किया. ये नोट ख़ासतौर से उन्होंने अपने बेटे के लिए लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कई दिक़्क़तों के कारण वो अपना बेस्ट नहीं दे पाई लेकिन वो इस सफ़र को बेहतर करने की कोशिश करेंगी.
किश्वर लिखती हैं-
माय बग्स बनी, मुझे पता है कि बहुत सारी परेशनियां हैं, सी-सेक्शन, पेन किलर्स, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ मैं बेस्ट नहीं रही… लेकिन जैसा कि हमने आज एक-दूसरे से वादा किया है कि हम इस जर्नी में दोनों एक-दूसरे की मदद करेंगे और अपने लिए चीजों को बेहतर बनाएंगे. लव यू मेरा बेटा ❤️
इससे पहले भी किश्वर ने प्रेगनेंसी की दिक़्क़तों के बारे में बात की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे ये 9 महीने आसान नहीं होते और हर दिन आपको अपना ख़याल रखना पड़ता है, क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान आपको कई सारी बीमारियां और समस्याएं घेर लेती हैं.
किश्वर की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस कमेंट करके उन्होंने अपना और बेबी का ख़याल रखने को कह रहे हैं, साथ ही बेबी को भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
यामी गौतमच्या नावाचा समावेश बॉलिवूडच्या यशस्वी अभिनेत्रींमध्ये होतो, ज्यांनी आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक आव्हानात्मक भूमिका…
सुप्रसिद्ध दाक्षिणात्य अभिनेते नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला अवघ्या काही दिवसांत अधिकृतपणे 'मिस्टर अँड मिसेस'…
भूषण कुमार यांची बहीण तसेच कृष्ण कुमार आणि तान्या सिंग यांची मुलगी तिशा कुमारचे जुलैमध्ये…
यहांकोई भी व्याकरण नहीं होतीबारिश के गिरने कीन हीकोयल की कूक का कोई रागहवाओं के…
मेरी आहट से मां ने आंखें खोल दीं. मां से नज़रें मिलीं, तो ख़ुद को…
भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की बहन और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) व तान्या सिंह (Tanya…