Entertainment

देवी, पापा और सनसेट: बिपाशा बसु ने दिखाई बेटी के साथ अपनी खूबसूरत शाम की झलक, शेयर कीं एडोरेबल फोटोज (‘Devi, Papa And Sunset’: Bipasha Basu Shares Glimpse Of Her Perfect Evening With Daughter)

बिपाशा बसु ने हाल ही में अपने फैंस को मॉर्निंग ट्रीट दी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में  शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिपासा के पति करण  सिंह ग्रोवर अपने मुंबई स्थित घर से अपनी लाड़ली के साथ सनसेट का लुत्फ़ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर उन कपल में से हैं जो अपनी लाड़ली बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पापा और बेटी की एडोरेबल क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में पापा और बेटी पीसफुल टाइम बिताते हुए सनसेट का मज़ा ले रहे है.

शेयर की गई इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस के हसबैंड और एक्टर करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहली वाली क्लिप में बिपासा ने करण का क्यूट वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अपने मुंबई स्थित घर की बालकनी से करण अपनी बेटी प्यारी बेटी देवी को गोद में उठाए हुए सनसेट का आनंद ले रहे हैं.

फाइटर एक्टर इस क्लिप में प्लेन ब्लैक टी-शर्ट के साथ बड़ी सी ब्लैक कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं जबकि देवी ने प्रिंटेड कोर्ड सेट पहना हुआ है. इस क्लिप को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- सनसेट, देवी और पापा। साथ में एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.

अगली इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने एक सुर वीडियो क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में देवी अपनी मम्मी के साथ अपनी बड़ी बहन निवि घर जा रही है और निवि के साथ प्ले टाइम स्पेंड करती हुई नज़र आ रही है. आसपास खिलौने पसरे पड़े हैं.

अक्सर कपल अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी बड़ी बेसब्री से देवी की अपडेट जानने का इंतज़ार रहता है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli