बिपाशा बसु ने हाल ही में अपने फैंस को मॉर्निंग ट्रीट दी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिपासा के पति करण सिंह ग्रोवर अपने मुंबई स्थित घर से अपनी लाड़ली के साथ सनसेट का लुत्फ़ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर उन कपल में से हैं जो अपनी लाड़ली बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पापा और बेटी की एडोरेबल क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में पापा और बेटी पीसफुल टाइम बिताते हुए सनसेट का मज़ा ले रहे है.
शेयर की गई इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस के हसबैंड और एक्टर करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहली वाली क्लिप में बिपासा ने करण का क्यूट वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अपने मुंबई स्थित घर की बालकनी से करण अपनी बेटी प्यारी बेटी देवी को गोद में उठाए हुए सनसेट का आनंद ले रहे हैं.
फाइटर एक्टर इस क्लिप में प्लेन ब्लैक टी-शर्ट के साथ बड़ी सी ब्लैक कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं जबकि देवी ने प्रिंटेड कोर्ड सेट पहना हुआ है. इस क्लिप को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- सनसेट, देवी और पापा। साथ में एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.
अगली इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने एक सुर वीडियो क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में देवी अपनी मम्मी के साथ अपनी बड़ी बहन निवि घर जा रही है और निवि के साथ प्ले टाइम स्पेंड करती हुई नज़र आ रही है. आसपास खिलौने पसरे पड़े हैं.
अक्सर कपल अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी बड़ी बेसब्री से देवी की अपडेट जानने का इंतज़ार रहता है.
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…