Entertainment

देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना ने शेयर की पत्नी और बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीर, अपनी नन्हीं परी पर प्यार लुटाते नजर आए एक्टर (Devon Ke Dev Mahadev fame Mohit Raina shares beautiful photos with wife and daughter, Actor showers love on his little princess)

‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना (Devon Ke Dev Mahadev fame Mohit Raina) टेलीविज़न वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा हैं. टीवी पर भगवान शिव का किरदार निभाकर मोहित ने दुनियाभर में नेम फेम हासिल किया. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग है, जो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं. अब ‘देवों के देव महादेव’ ने फैंस के साथ फैमिली फोटोज़ शेयर किए (Mohit Raina shares beautiful photos with wife and daughter) हैं, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.

मोहित रैना (Mohit Raina) और उनकी पत्नी अदिति शर्मा (Wife Aditi Sharma) के घर इसी साल किलकारी गूंजी है. कपल एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं और फिलहाल पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. और अब एक्टर ने पत्नी और बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

ये तस्वीर दिवाली सेलिब्रेशन की हैं, जिसे मोहित रैना ने थोड़ा देरी से पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में मोहित अपनी पत्नी अदिति और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. मोहित ने अब तक बेटी की एक ही तस्वीर शेयर की थी. ऐसे में उनकी बेटी की झलक देखना उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.

शेयर की गई तस्वीरों में मोहित ने ग्रीन रंग का कुर्ता और व्हाइट कलर का पायजामा पहना है, जबकि उनकी वाइफ अदिति ने पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है. उनकी बेटी ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है और मां की गोद में बेहद क्यूट लग रही हैं. मोहित अपनी नन्हीं परी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में मोहित की बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा था. तस्वीरों के साथ मोहित ने कैप्शन में लिखा- उसकी पहली दिवाली.

मोहित रैना की प्रिंसेस 8 महीने की हो गई है, लेकिन अब तक उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही उसका फेस रिवील किया है. 

बता दें कि एक्टर ने साल 2022 में गर्लफ्रेंड अदिति से गुपचुप शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था. अपनी शादी की न्यूज़ एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही दिया था. मोहित ने वेडिंग की तस्वीरें करते हुए लिखा था, ‘प्यार किसी बाधा को नहीं पहचानता, यह बाधाओं को पार करता है, बाड़ को छलांग लगाता है, अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दीवारों में प्रवेश करता है, आशा से भरा होता है. उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम अब दो नहीं बल्कि एक हैं. इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. अदिति और मोहित.” इसके बाद इसी साल उन्होंने बेबी गर्ल को वेलकम किया था. 

एक्टर मोहित रैना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव के किरदार से दुनिया भर में नेम फेम मिला है. इसके अलावा ‘बंदिनी’, ‘चेहरा’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में भी अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. टीवी के एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है. मोहित रैना आखिरी बार फिल्म ‘शिद्दत’ में डायना पेंटी के साथ नजर आए थे. वेब सीरीज ‘काफिर’ और ‘मुंबई डायरीज 26/11’ में भी नजर आ चुके हैं. मोहित रैना हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द फ्रीलांसर में भी नजर आए थे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli