Categories: FILMEntertainment

दीया मिर्ज़ा की स्टेप डॉटर, वैभव रेखी की बेटी भी हनीमून पर साथ गई हैं मालदीव, दीया संग नज़र आई तस्वीरों में! (Dia Mirza Shares Picture With Step-Daughter From Honeymoon)

शादी के एक महीने बाद दीया मिर्ज़ा पति वैभव रेखी संग मालदीव में हनीमून पर गई हैं और वहां से शेयर कर रही हैं काफ़ी ग्लैमरस तस्वीरें जो उनके पति वैभव हि क्लिक कर रहे हैं, लेकिन अब दीया की लेटेस्ट तस्वीर में उनके साथ नज़र आ रही हैं उनकी स्टेप डॉटर यानी सौतेली बेटी समायरा भी. समायरा वैभव रेखी की पहली शादी से हैं और जैसाकि सब जानते हैं ये दीया की भी दूसरी शादी है.

दीया ने एक महीने पहले हि वैभव संग लिए थे सात फेरे लेकिन उसके बाद दीया अपने काम में बिज़ी हो गई थीं जिस वजह से दोनों हनीमून पर नहीं जा पाए थे लेकिन अब वो मालदीव में एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि दीया की शादी में वैभव की बेटी समायरा भी मौजूद थीं. वैभव की एक्स वाइफ सुनैना जो योगा टीचर हैं, उनसे किसी यूजर ने पूछा कि इस शादी पर उनका क्या कहना है तो सुनैना ने कहा था कि ‘हम पूरी तरह ठीक हैं और मेरी बेटी बहुत उत्साहित है.


नैना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी विडीओ शेयर किया था और उन्होंने कहा था कि उन्होंने भी वीडियोज देखे हैं जहां समायरा शादी को एंजॉय कर रही है और उन पर फूल भी बरसा रही है.

बहरहाल इन तस्वीरों को देख लग रहा है सब ख़ुश हैं, दीया ने वाइट मैक्सी ड्रेस पहना है और वो समायरा के साथ बीच पर तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं और पिक उनके पति ही खींच रहे हैं, जिस पर दीया ने कैप्शन दिया है कि उनके द्वारा तस्वीरें अब बेहतर हो रही हैं, जिस पर लीसा रे का कमेंट भी आया कि उनके द्वारा क्लिक पिक्चर्स अच्छी बेहतर हो रही हैं, सच में बहुत सही लग रहा है!

तस्वीरों में दीया भी काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन अब तक उनके पति एक भी पिक्चर में नज़र नहीं आए और लोग चाहते हैं कि वो भी पत्नी संग दिखाई दें!

समायरा संग दीया

दीया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी मालदीव के खूबसूरत नज़ारों की पिक्स पोस्ट की हैं…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: शादी के एक महीने बाद हनीमून पर मालदीव पहुंची दीया मिर्ज़ा, पति वैभव रेखी क्लिक कर रहे हैं उनकी ग्लैमरस पिक्चर्स! (Dia Mirza Finally Goes On Her Honeymoon After 1 Month Of Wedding, Enjoying Vacation With Husband Vaibhav Rekhi In Maldives)

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli