Entertainment

क्या आप जानते हैं कि फिल्म एनिमल में दिखाया गया रणबीर कपूर का घर असल में सैफ अली खान का पटौदी पैलेस है? (Did You Know Ranbir’s House In ‘Animal’ Is Actually Saif Ali Khan’s Pataudi Palace?)

एक्टर रणबीर कपूर की ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार सुर्ख़ियों में रहने की वजह है कि फिल्म में दिखाया गया रणबीर कपूर का घर. क्या आप जानते हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर जिस घर में रहते हैं, वो असल में वो जीजा जी सैफ अली खान का पैतृक घर यानि पटौदी पैलेस है.

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, सहित सभी अन्य सभी स्टार्स की बेहतरीन एक्टिंग, लोकेशन, फाइटिंग सीन्स- सभी कुछ इतने अच्छे तरीके से फिल्माए गए हैं कि फिल्म ऑडियंस के दिलों दिमाग पर छा गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में दिखाया गया रणबीर कपूर का घर, असल में उनके जीजा सैफ अली खान का पैतृक निवास यानि पटौदी पैलेस है.

फिल्म के ट्रेलर में भी पटौदी पैलेस के कुछ सीन्स दिखाई दे रहे हैं. इन सीन्स को लोग सैफ अली खान की पुरानी तस्वीरों से मिलाकर देख सकते हैं.

पटौदी पैलेस में फिल्म एनिमल में कई सीन्स शूट किये गए है. जैसे- पैलेस के सामने फैला हुआ विशाल मैदान और मैजेस्टिक हॉल. जानकारी के लिए बता दें कि एनिमल से पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई हैं.

संदीप वंगा द्वारा डायरेक्ट की इस फिल्म में पैलेस का ग्राउंड लॉन और कॉरिडोर दिखाया गया है. फिल्म के एक सीन में बहुत गुस्से में, खून से लथपथ, शर्टलेस रणबीर कपूर एक हॉल वे को पार करते हैं. सेम सैफ अली खान की एक पुरानी फोटो हैं, जिसमें वे हॉल वे को पार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सैफ की ये पुरानी फोटो वायरल हो रही है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025

‘ऑल द बेस्ट’ नाटकांतून “लागिरं झालं जी” फेम निखिल चव्हाणची रंगभूमीवर हवा ( Nikhil Chavan Acts In All The Best And Tu Tu Me Me Marathi Natak)

सध्या मराठी रंगभूमीकडे प्रेक्षक वर्ग विशेष वळताना दिसत आहे. या झगमगत्या सिनेविश्वात आता नाटकांकडे विशेष…

February 6, 2025
© Merisaheli