कोई गुलाब खिला हो जैसे कहीं, कोई ख़्वाब सजा हो जैसे कहीं… कोई कंवल महका हो जैसे कहीं, कोई गुलमोहर बिखरा हो जैसे कहीं… रंग भी हैं और नूर भी… तेरे हुस्न के हर पहलू में चाहत भी है और सुरूर भी… लबों की नर्मी में गुलों का बसेरा है, आंखों के काजल में मखमली अंधेरा है… रुख़सार पर आफ़ताब का सवेरा है, ज़ुल्फ़ों में महकती ख़ुशबू का डेरा है…
टूटे चंद सितारे तेरे हुस्न की कैद में आने के लिए… कुछ पलकों पर बिखर गए, कुछ होंठों पर सिमट गए, तो कुछ अब भी बेक़रार हैं तेरे नूर में समाने के लिए…
– पार्टी में जाना है, तो अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना ही पड़ेगा.
– ग्लैमरस लुक के लिए स्किन पर टिंटेड मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.
– आंखों को हाईलाइट करने के लिए आई मेकअप पर ध्यान दें.
– आजकल ब्लू कलर फैशन में है, तो ब्लू आईलाइनर औैर डार्क ब्लू आईशैडो अप्लाई करें.
– आंखों के इनर कॉर्नर पर व्हाइट शैडो अप्लाई करें.
– ब्लू आईशैडो को स्मज करें और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टार शेप्ड स्टोन्स या ग्लिटर्स अप्लाई करें.
बिन बोले ही बहुत कुछ बोलती हैं तेरी आंखें… कभी फूलों में रंग, तो कभी रंगों में शोख़ियां घोलती हैं तेरी आंखें…
– अपने पार्टी लुक को थोड़ा सॉफिस्टिकेटेड बनाने के लिए लिप मेकअप को सटल रखें और आई मेकअप को मैट फिनिश दें.
– फेस को नेचुरल लुक देने के लिए फाउंडेशन, कंसीलर और कॉम्पैक्ट लगाएं.
– लिप बाम लगाकर लाइट शेड का लिप कलर अप्लाई करें.
– आंखों को डार्क ब्लू कलर से स्मोकी लुक दें. आईशैडो ग्लिटरी न हो, बल्कि मैट हो, ताकि आपका लुक एकदम डिफरेंट लगे.
– ब्लू कलर के साथ ब्लैक भी मिक्स करें, ताकि परफेक्ट स्मोकी आई लुक मिले.
तुम्हारे लबों पर मुहब्बत लिखा था मैंने और उस मुहब्बत में रंग तुमने भरे थे… मेरी नज़रों से गुज़रे थे जो रंगीन ख़्वाब, वो तुम्हारी ही पलकों पर सजे थे…
– हॉट लुक के लिए बेहद ज़रूरी है कि आपका लिप मेकअप भी हो एकदम हॉट.
– हॉट लुक पाने के लिए मेकअप भी स्पाइसी होना चाहिए और आजकल डार्क लिप कलर्स इन हैं, तो आपके लिए यह लुक पाना और भी आसान है.
– चाहे पर्पल हो, रेड हो या फिर हो ब्लैकिश मरून… अपने होंठों को इन रंगों से सजाकर आप हो जाएंगी एकदम पार्टी रेडी.
– बेहतर होगा कि ग्लॉसी लिप कलर अप्लाई करें या फिर मैट पर ग्लॉस अप्लाई करें.
– आई मेकअप बहुत ज़्यादा हाईलाइट न करें या फिर मैचिंग कलर का ही आईशैडो लगाएं.
रेशमी हैं ये राहें मुहब्बत की, तू चांद है मेरी रातों का और तेरी ज़ुल़्फें हैं पनाहगाह इन घटाओं की…
– पार्टी में डिफरेंट नज़र आना चाहती हैं, तो हेयर स्टाइल भी डिफरेंट होनी चाहिए.
– आगे-पीछे से बालों का सेक्शन छोड़कर बाकी के बालों का बन बना लें.
– आगे-पीछे के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर रिंग्स बनाकर बन पर पिनअप कर लें.
– गीता शर्मा
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…
लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…
काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…
प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…