– फैमिली मेंबर्स को क़रीब लाना.
– आपसी सामंजस्य बैठाना.
– काम की सही प्लानिंग और स्ट्रेस कम करना.
– टाइम मैनेजमेंट.
– बजट प्लानिंग.
– बच्चों की सही परवरिश व उनके विकास की बेहतर संभावनाएं पैदा करना.
– अपनी व अन्य सदस्यों की सेहत पर नज़र रखना.
कम्यूनिकेशन: परिवार से संबंधित हर विषय पर हर सदस्य से बात ज़रूर करें, यहां तक कि बच्चों से भी. इससे आपको उनकी परेशानियों व उम्मीदों के बारे में ठीक से पता चल सकेगा और आप अपनी बात भी उनको बेहतर तरी़के से समझा सकेंगी.
अटेंशन और टाइम: परिवार को समय और अटेंशन देना सबसे ज़रूरी है. इससे उन्हें यह महसूस होगा कि वो आपकी ज़िंदगी का अहम् हिस्सा हैं. उन्हें प्रोत्साहित करना, बात करना और उनकी बात सुनना बेहद ज़रूरी है.
रूटीन और टाइमटेबल: टाइमटेबल बनाकर एक रूटीन सेट करने से काम आसान हो जाता है. न स़िर्फ आपके लिए, बल्कि घर के अन्य सदस्यों के लिए भी. उन्हें पता होता है कि किस समय पर क्या करना है और किस काम को कितना समय देना है. बच्चों से लेकर सभी सदस्यों के सोने, उठने, खाना खाने आदि का समय फिक्स कर दें, इससे सभी का स्ट्रेस कम होगा और काम आसान होगा.
काम व ज़िम्मेदारियों का बंटवारा: काम का बंटवारा करने से आपका भी काम हल्का हो जाएगा और सभी को अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास भी होगा. यहां तक कि बच्चों को भी इसमें शामिल करें. यह ज़रूर ध्यान रहे कि सभी को उनकी क्षमता व पसंद-नापसंद के अनुसार ही काम दें.
सोशल गैदरिंग, गेट-टुगेदर: भले ही आप सब साथ में रहते हों, लेकिन रूटीन लाइफ में बहुत कुछ खो जाता है. कभी-कभार पार्टी या कोई फंक्शन या फिर यूं ही गेट-टुगेदर करें, जिससे आप सब एक साथ एंजॉय कर सकें और हल्के-फुल्के लम्हों को जी सकें.
प्रॉब्लम एरिया को समझें: किस चीज़ को लेकर आजकल आप अधिक परेशान हैं, उस पर विचार करें- चाहे फाइनेंस हो या कोई घर की ज़िम्मेदारी. आपस में बात करें और मिलकर समाधान निकालें. सभी की राय लें, इससे हर चीज़ अच्छे से मैनेज होगी और स्ट्रेस भी कम होगा.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…