दिलीप कुमार की मौत के बाद अब उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फ़ैसला उनकी पत्नी सायरा बानो ने किया है. दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट उनकी नज़दीकी पारिवारिक मित्र फैज़ल फारुखी संभालते थे और उन्होंने ही ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि दिलीप कुमार के परिवार ने उनका अकाउंट बंद करने का फ़ैसला किया है.
फैज़ल फ़ारूखी ने ट्वीट में लिखा- काफ़ी विचार विमर्श और बातचीत के सायरा बानो की सहमति से मैंने प्यारे दिलीप कुमार साहब के ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला किया है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया!
इस ट्वीट के बाद दिलीप कुमार के फैंस काफ़ी निराश हैं. वो चाहते हैं कि कम से कम उनका अकाउंट तो बंद न किया जाए, लोगों का कहना है कि भले ही कुछ पोस्ट न करो लेकिन उनकी यादों को यहां ज़िंदा रहने दो, क्योंकि यही वो ज़रिया है जिससे उनकी यादों को हम ताज़ा कर सकते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी अनदेखी तस्वीरें, विडीयोज़ यहां पोस्ट किए जाएं ताकि फैंस उन्हें देख सकें.
दिलीप कुमार लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए और ट्विटर ही वो ज़रिया था जिससे उनकी सेहत की जानकारी लोगों को मिलती रहती थी लेकिन अब सायरा बानो ने निर्णय लिया है कि ये अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए जाए. लोगों की मांग को देखते हुए क्या सायरा जी अपना ये निर्णय बदलेंगी ये तो पता नहीं, क्योंकि दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो खुद भी काफ़ी सदमे में हैं और उनकी सेहत पर भी इसका असर हो रहा है, पर फैंस की मांग भी जायज़ है!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)
In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…
सोशल मीडिया पर राधिका मदान (Radhikka Madan) की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर…
कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…
कभी बॉलीवुड के हीरो नम्बर 1 रह चुके गोविंदा (Govinda) की लाइफ में पिछले कुछ…
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाट एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इस बात…
कई बार एकांत में दबे कदमों एक प्रश्न मेरे सामने आ खड़ा होता- नारी मुक्ति…