दिलीप कुमार की मौत के बाद अब उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फ़ैसला उनकी पत्नी सायरा बानो ने किया है. दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट उनकी नज़दीकी पारिवारिक मित्र फैज़ल फारुखी संभालते थे और उन्होंने ही ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि दिलीप कुमार के परिवार ने उनका अकाउंट बंद करने का फ़ैसला किया है.
फैज़ल फ़ारूखी ने ट्वीट में लिखा- काफ़ी विचार विमर्श और बातचीत के सायरा बानो की सहमति से मैंने प्यारे दिलीप कुमार साहब के ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला किया है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया!
इस ट्वीट के बाद दिलीप कुमार के फैंस काफ़ी निराश हैं. वो चाहते हैं कि कम से कम उनका अकाउंट तो बंद न किया जाए, लोगों का कहना है कि भले ही कुछ पोस्ट न करो लेकिन उनकी यादों को यहां ज़िंदा रहने दो, क्योंकि यही वो ज़रिया है जिससे उनकी यादों को हम ताज़ा कर सकते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी अनदेखी तस्वीरें, विडीयोज़ यहां पोस्ट किए जाएं ताकि फैंस उन्हें देख सकें.
दिलीप कुमार लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए और ट्विटर ही वो ज़रिया था जिससे उनकी सेहत की जानकारी लोगों को मिलती रहती थी लेकिन अब सायरा बानो ने निर्णय लिया है कि ये अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए जाए. लोगों की मांग को देखते हुए क्या सायरा जी अपना ये निर्णय बदलेंगी ये तो पता नहीं, क्योंकि दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो खुद भी काफ़ी सदमे में हैं और उनकी सेहत पर भी इसका असर हो रहा है, पर फैंस की मांग भी जायज़ है!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…