विवेक दहिया 8 नवम्बर को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनके इस सेलिब्रेशन को उनकी प्यारी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी ने और भी ख़ास बना दिया. टीवी के इस फ़ेवरेट कपल ने इस मौक़े को सेलिब्रेट करने के लिए दुबई को चुना. दुबई में दोनों ने स्काई डिनर का मज़ा लिया और सोशल मीडिया पर इस ख़ास डिनर डेट की तस्वीरें भी शेयर कीं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
इस स्काई डिनर डेट की पिक्चर्स वाक़ई बेहद खूबसूरत हैं. दोनों के बैकड्रॉप में दुबई का खूबसूरत शानदार नज़ारा दिखाई दे रहा है. जगमगाती रोशनी के बीच हवा में इस तरह डिनर प्लान करना बताता है कि दिव्यांका अपने पति विवेक से कितना प्यार करती हैं. दोनों काफ़ी प्यार में डूबे हुए और बेहद खुश नज़र आ रहे थे.
दुबई के इस हैंगिंग रेस्टौरेंट में दोनों ने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इस मौक़े पर दिव्यांका ने ग्रीन और विवेक ने रेड कलर के कपड़े पहने थे जो काफ़ी ब्राइट लग रहे थे. दिव्यांका ने कैप्शन में विवेक के लुक की तारीफ़ भी की है कि वो दिन ब दिन जवान होते जा रहे हैं और इससे पहले कि वो टीन एज यानी किशोरअवस्था में पहुंचे उनके सारे सपने सच हो जाएं इसकी दुआ दिव्यांका ने की है…
विवेक ने भी डिनर की पिक्चर्स शेयर कर लिखा है कि आसमान में डिनर इनके द्वारा आयोजित किया गया है… यानी ये प्लान दिव्यांका का था.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…