सिंगर और ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट राहुल वैध (Rahul Vaidya) अपनी एक्ट्रेस पत्नी दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ मस्ती के मूड में हैं. ये कपल हाल ही में एक फैमिली फंक्शन अटैंड करने कोलकाता पहुंचे थे, जहां दोनों ने खूब एंजॉय किया, जिसका एक वीडियो राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है. दिशा और राहुल के इस वीडियो को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इस लेटेस्ट वीडियो में दिशा परमार (Disha Parmar) हाथ रिक्शा पर बैठी हुई हैं, जिसे राहुल चलाते नज़र आ रहे हैं. पहले तो दिशा को खूब मजा आया, लेकिन अगले ही पल वो काफी डर भी गईं. उन्हें लग रहा है कि कहीं वो गिर न जाए. हालांकि वहीं दूसरी ओर राहुल काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे हैं और पूरे मस्ती के मूड में रिक्शे को आगे-पीछे करते हुए चला रहे हैं. आप भी देखें कपल का ये प्यारा सा वीडियो –
वहां सोसायटी के कुछ लोग भी दिशा और राहुल के मस्ती को देखने में लगे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां कई लोग मौजूद हैं, जो इस कपल को देख रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में पॉप्युलर सॉन्ग ‘ये लो जी समन हम आ गए आज फिर दिल ले के’ बज रहा है. इस गाने पर राहुल झूमते हुए नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि सिंगर राहुल वैध और दिशा परमार ने इसी शाल शादी की है. जब राहुल बिग बॉस के घर में थे, तभी इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2012 में सुपरहिट सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
वहीं इन दिनों दिशा अपने अगले शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं, जबकि राहुल वैध गोवा में न्यू ईयर के मौके पर लाइव शो करने की प्लानिंग में हैं, जिसकी तैयारियों में वो बिजी हैं.
विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…
छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी को फैन्स…
दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस…
छोटे पर्दे की पॉपुलर नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने करियर में अब तक…
बिग बॉस ओटीटी 3 (Big Boss OTT 3) से घर घर में लोकप्रिय हुई सना…