Categories: TVEntertainment

Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल बनीं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर, इनाम में जीते 25 लाख रुपये और Bigg Boss OTT की ट्रॉफी! (Divya Agarwal Becomes Bigg Boss OTT Winner, Wins RS 25 Lakh And Trophy, Nishant Bhat And Shamita shetty Runner Up)

आख़िरकार निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर बन गई हैं. इनाम के तौर पर दिव्या को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पर 8 अगस्त को शुरू हुआ था.

ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी’ को अपना विनर मिल गया है. बीते शनिवार की रात ‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले था, जिसमें विनर की घोषणा की गई. सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर रही दिव्या अग्रवाल. विनर का ख़िताब जीतने के बाद दिव्या को इनाम के तौर पर 25 लाख की राशि मिली है.

एक और जहां दिव्या अग्रवाल ‘बिग बॉस ओटीटी; की विनर बनी, वहीं दूसरी तरफ निशांत भट्ट इस शो के पहले रनर अप रहे. शमिता शेट्टी  सेकेंड रनर अप रहीं. राकेश बापट तो टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाए और शो से पहले ही बाहर हो गए. प्रतीक सहजपाल ने 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से खुद को बाहर कर दिया था.

यह शो करीबन हज़ार घंटे तक लाइव था, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. फिनाले एपिसोड में उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे. इस दौरान कपल ने सभी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की.

और भी पढ़ें: ‘नागिन’ गर्ल निया शर्मा ने मुंबई में ख़रीदा नया घर, एक्ट्रेस ने की नए घर में पूजा, देखें ‘गृहप्रवेश’ की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Naagin’ Girl Nia Sharma Buys A New Home, Actress Performs ‘Griha Pravesh’, See Photos And Videos)

बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिव्या अग्रवाल  राकेश बापट, रिद्धिमा पंडित,  नेहा भसीन, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, मूस जटाना, अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स थे  मगर अंत में दिव्या अग्रवाल ने सबको पीछे छोड़ विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

 कौन है दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले दिव्या अग्रवाल अनेक रियलिटी शो भाग ले चुकी हैं. इससे पहले वह एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस के पहले सीज़न की विजेता थीं, जबकि एमटीवी स्प्लिट्सविला में उपविजेता रही. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इतने सारे कंटेस्टेंट्स के बीच रहते हुए शो में दिव्या का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरू में दिव्या के साथ अच्छी फ्रेंडशिप थी.

बाद में दोनों के बीच झगडे होने शुरू हो गए. लेकिन राकेश बापट, निशांत भट और मुस्कान जट्टाना के अच्छी दोस्ती ने उनको चर्चा में बनाए रखा. दिव्या ने शो की शुरुआत से ही खुद को मजबूत स्थिति में बनाए रखा, हालांकि कई बारउन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. यहां तक कि उन्हें पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था.

और भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी: क्या राकेश बापट की वजह से आपस में लड़ पड़ीं शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल, देखें वीडियो (Bigg Boss OTT: Did Shamita Shetty and Divya Aggarwal Fight With Each Other Because of Raqesh Bapat, Watch Video)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

राशीनुसार तुमच्या मुलाचा स्वभाव जाणून घ्या (Your Kids : According to Their Zodiac Signs)

मुलांच्या चांगल्या संगोपनासोबतच त्यांच्या राशींचाही त्यांच्या स्वभावावर खोलवर परिणाम होत असतो. राशीनुसार ग्रहांची हालचाल सतत…

December 7, 2023

How to read food labels effectively

The latest food scare of a leading instant noodle brand has left consumers speculating about…

December 7, 2023

ही तर तुझ्यापेक्षा म्हातारी दिसते, द आर्चीज सिनेमाच्या प्रिमियरला पोहचलेली हृतिकची गर्लफ्रेंड ट्रोल (Hrithik Roshan’s Girlfriend Saba Azad Trolled For Her Hairstyle On The Archies Screening)

झोया अख्तरच्या 'द आर्चीज' या चित्रपटाच्या प्रीमियरला हृतिक रोशन त्याच्या गर्लफ्रेंडसोबत पोहोचला. प्रीमियरला पोहोचलेले हृतिक…

December 7, 2023

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023
© Merisaheli