- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘नागिन’ गर्ल निया शर...
Home » ‘नागिन’ गर्ल नि...
‘नागिन’ गर्ल निया शर्मा ने मुंबई में ख़रीदा नया घर, एक्ट्रेस ने की नए घर में पूजा, देखें ‘गृहप्रवेश’ की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Naagin’ Girl Nia Sharma Buys A New Home, Actress Performs ‘Griha Pravesh’, See Photos And Videos)

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल निया शर्मा ने हाल ही में मुंबई में नया घर ख़रीदा है. बीते सोमवार को निया ने अपने नए घर में पूजा की और गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एड की हैं. गृह प्रवेश की इन तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस और चाहने वालों को अपने नए घर की कुछ झलकियां भी दिखाई हैं.
टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉप्युलर बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने ग्लैमर वर्ल्ड में 11 साल पूरे कर लिए हैं. 11 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद निया ने आज एक बड़ा ब्रांड बन चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी जैसे खतरनाक रियलिटी शो से ऑडियंस का दिल जीतनेवाली निया शर्मा ने बीते सोमवार को अपने नए घर में गृह प्रवेश किया.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर गृह प्रवेश की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर की है. गृहप्रवेश की इन तस्वीरों में निया शर्मा वाइट कलर के खूबसूरत लहंगे में नज़र आ रही हैं
वाइट कलर के लहंगे में निया बहुत प्यारी लग रही हैं और पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं.
पूजा करने के बाद निया ने अपने प्रशंसकों को अपने नए घर की झलक भी दिखाई.
निया के इस नए घर की खासियत है वाइट थीम. उनके नए घर की हर चीज़, जैसे फर्श से छत तक सभी जगह वाइट कलर है.
खिड़कियां, दीवार पर लगा हुआ बड़ा मिरर और मॉडर्न शैंडेरलियर्स उनके घर को मॉर्डन लुक देता है. निया के इस नए अपार्टमेंट से मुंबई की शानदार स्काइलाइन भी दिखाई देते हैं.
निया शर्मा के भाई विनय शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर बहन निया के नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं.
और साथ में बढ़िया कैप्शन भी लिखा, ” आपके नए घर में ऐसा लग रहा है, जैसे नए कपडे पहनने से पहले जो ख़ुशी प्राइस टैग काटने की होती हैं.”
जनवरी1. एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की थी, वे खरीद रही हैं और उसकी फोटोज़ भी निया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटोज़ शेयर करते हुए निया ने कैप्शन लिखा, ” घर पर रहने के लिए नया घर ख़रीदा है.Happyyyyyyyy 2021… ‘ कोशिशें कभी बेकार नहीं जाती’ मैंने इन सालों में जो कुछ सीखा है, वह वही है कि मैं उन लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं, जिन्हें कुछ करने की जरुरत है”