जैकी श्रॉफ के बेहद टैलेंटेड बेटे टाइगर श्रॉफ ने बहुत कम समय में अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. टाइगर अक्सर ही अपनी डांसिंग स्किल और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस बार वो किसी और वजह से ही सुर्खियों में हैं. दरअसल ट्रोलर्स ने उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया है और उनके लुक की तुलना करीना कपूर से कर दी है, जिससे उनके पापा जैकी श्रॉफ भड़क गए हैं और उन्होंने उन ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है.
दरअसल, टाइगर के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही कुछ लोग उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं. अक्सर उन्हें ये कहकर ट्रोल किया जाता है कि उनके लुक्स फेमिनिन हैं. यहां तक कि उनके लुक्स को करीना कपूर के लुक्स से भी कम्पेयर कर दिया जाता है. ऐसे में अब एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने बेटे का मज़ाक उड़ानेवाले ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि टाइगर मेरे बेटे हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो दाढ़ी के साथ पैदा होगा.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जैकी ने टाइगर की ट्रोलिंग पर भी बात की और कहा, “ये माचो-माचो कम्पैरिजन करना गलत है. टाइगर यंग हैं, वो अभी ग्रो कर रहे हैं. मुझे फक्र है कि वो वैसे नहीं दिखते, जैसे लोग उन्हें चाहते हैं. मतलब जैकी का बेटा है, तो दाढ़ी के साथ ही पेट से बाहर आएगा क्या.”
जैकी ने आगे कहा, “जब भी टाइगर के लुक्स को लेकर मीम्स बनाए जाते हैं, तो वो इन सब बातों को बहुत कूल तरीके से हैंडल करता है. वो जानता है कि वो क्या कर रहा है. वो जब स्क्रीन पर डांस या फाइट करता है, तो वो टाइगर की तरह ही नजर आता है. जब कोई एक्शन में माहिर हो तो उसके लिए अच्छा डांस करना मुश्किल होता है, लेकिन टाइगर दोनों ही चीजें अच्छा करते हैं.
टाइगर श्रॉफ खुद अरबाज खान के शो ‘पिंच 2’ में इस मुद्दे पर आलोचना करनेवालों को जवाब दिया था. शो में उन्होंने कहा था, “ये हीरो है या हीरोइन? ये तो जैकी दादा के बेटे जैसा दिखता ही नहीं है और ये सब मेरे डेब्यू करने से पहले ही शुरू हो गया था.”
आपको बता दें कि टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म की सक्सेस के बाद टाइगर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आखिरी बार टाइगर फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘गनपत’ है.
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…
स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…