टीवी ईंडस्ट्री में लगातार सक्सेस की सीढ़ी चढ़ती चली जाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांंका त्रिपाठी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के बारे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाना ही नहीं चाहती थीं. उन्होंने ने तो अपने लिए कुछ और ही सोच रखा था. लेकिन कहते हैं न कि किस्मत में जो लिखा होता है वही होता है. ऐसा ही कुछ हुआ दिव्यांका के साथ भी. धीरे-धारे उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की ओर बढ़ती चली गई और वो अपने पुराने एम्बिशन को छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं. चलिये जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं – हर मामले में परफेक्ट एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी एक आदर्श बेटी, बहु और पत्नी होने के साथ-साथ शानदार अभिनय क्षमता की मालकिन भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिव्यांका एक्ट्रेस नहीं, बल्कि आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने एनसीसी और माउंटेनियरिंग का कोर्स भी किया था.
शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट – आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी की ये दिग्गज अभिनेत्री राइफल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं. दरअस भोपाल राइफल अकेडमी में दिव्यांका ने ट्रेनिंग ली थी. वहीं पर उन्हें गोल्ड मेडल मिला था.
करियर की शुरुआत – ऑल इंया रेडियो में एक एंकर के तौर पर दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स’ की खोज में पार्टिसिपेट किया था और वो टॉप-8 में पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: रियल लाइफ में नंबर वन की नशेड़ी हैं टीवी की ये 5 एक्ट्रेस (These 5 TV Actresses Are Number One Addicts In Real Life)
मिस भोपाल का ताज – साल 2005 में दिव्यांका ने मिस भोपाल का ताज अपने नाम किया और फिर दूरदर्शन के शो आकाशवाणी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से उन्हें असली स्टारडम मिला, जिसके बाद इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में उनका नाम शुमार हो गया.
अपने स्टंट से सबको किया हैरान – दिव्यांका त्रिपाठी ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में पार्टिसिपेट किया था, जहां उन्होंने अपने डेयरिंग से ऐसे-ऐसे स्टंट किये कि खुद रोहित शेट्टी भी हैरान रह गए थे.
मिला राज्य का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान – हर तरह के लुक में परफेक्ट नज़र आने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को हाल ही में मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के सबसे प्रतिष्ठित रतन सम्मान से सम्मानित किया है. हालांकि वो किन्हीं कारणों से इस सम्मान को लेने खुद नहीं जा पाईं थी, जिसकी वजह से राज्य सरकार ने उनके माता-पिता को ये सम्मान दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांका की जमकर तारीफ की.
दिव्यांका त्रिपाठी अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छे से मेंटेन करना काफी अच्छे से जानती हैं. उनके पति विकेक दहिया और उनकी लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है. दोनों अपने हर पल को जमकर एंजॉय करते हैं. आज के समय में हर वर्किंग लेडीज के लिए दिव्यांका त्रिपाठी प्रेरणा का काम कर रही हैं. आज भले ही वो मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनके दिल में अपना भोपाल शहर ही बसता है.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…