दिनभर के सारे काम निबटाने के बाद जब बिस्तर पर सोने के लिए जाते हैं, तो अपने सिरहाने या तकिए के आसपास कुछ ऐसे चीज़े न रखें, जो हमारे जीवन पर नकारात्मक असर डालती हैं. ये चीज़े किताबें, चप्पल, जेवेलरी आदि होती हैं. वास्तु के अनुसार इन अपने सिरहाने पर रखना अशुभ माना जाता है. इनके अलावा और भी बहुत सामान है, जिनको सिरहाने या तकिए के करीब नहीं रखना चाहिए.
शीशा
वास्तु के अनुसार बेड के सामने और सिर के पास शीशा नहीं लगाना चाहिए। यहां तक कि सोते समय शीशे में परछाई नहीं दिखनी चाहिए. सिरहाने के पास शीशा होने से वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा होता है और रात को डरावने सपने आते हैं
गोल्ड जेवेलरी
कुछ लोग, जिनमें से अधिकतर महिलाओं की आदत होती हैं कि रात को सोते समय अपने सिरहाने के नीचे अपने सोने के गहने उतार कर रखती हैं, वास्तु के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इस से व्यक्ति के भीतर गुस्सा बढ़ता है और संबंधों में खटास आने की संभावना बढ़ती हैं
किताबें
किताबें पढ़ें के शौक़ीन लोग और बच्चे पढ़ाई खत्म करने के बाद सिरहाने के पास ही अपनी किताबें और कॉपियां रखकर सो जाते हैं. वास्तु के नियमों के अनुसार इससे विद्या का अपमान होता है. करियर पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ात:भूलकर भी किताबें और कॉपियां सिरहाने या तकिए के पास न रखें।
चप्पल
कुछ लोगों की आदत होती है कि रात को सोते समय चप्पल को बेड के पास रखते हैं. .वास्तु के अनुसार जिस जगह आप सोते हैं यानि बेड के करीब जूते-चप्पल न ले जाएँ। कुछ लोग तो सोते समय अपने सिरहाने के आसपास ही अपने चप्पल रखकर सोते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा करना अशुभ मन जाता है. इससे व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है.
वॉलेट (पर्स)
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिरहाने के नीचे पर्स या वॉलेट रखकर सोने से व्यक्ति के जीवन ने वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सिरहाने के नीचे पर्स रखना आर्थिक परेशानियां को जन्म देता है. साथ ही आपसी रिश्तों में तनातनी बढ़ने लगती है
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
वास्तु ही नहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है सिरहाने के पास या तकिए के नीचे मोबाइल, टैब, लेपटॉप रखने से सेहत परको नुक्सान होता है. इनसे निकलने वाला रेडिएशन स्वास्थ्य को हानि पहुंचता है.
और भी पढ़ें: Vastu Tips: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स (Follow These Vastu Tips To Get Rid Of Debt)
हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…
उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…
In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…
सोशल मीडिया पर राधिका मदान (Radhikka Madan) की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर…
कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…