Others

विवाह समारोह में न करें ये ग़लतियां (Do not make these mistakes during the wedding ceremony)

वेडिंग डे को शानदार, यादगार और खुशगवार बनाने के लिए अक्सर वर और वधू या  उनके घर वालों को ही तरह-तरह की सलाह दी जाती है कि उन्हें कैसे कपड़े पहनना चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए, कैसा मेकअप करना चाहिए आदि. लेकिन इस खास दिन को कभी ना भूलने वाला एक मधुर एहसास बनाने में वर और वधू के घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों की भूमिका भी बेहद अहम होती है.

रीति रिवाज़ों और व्यवस्था में खामियां ना निकालें
वह ज़माना हवा हुआ जब विवाह की व्यवस्था में कमियां निकालना बारातियों या वर पक्ष का अधिकार समझा जाता था और वधू पक्ष उनके तानों को चुपचाप सहन कर लेता था. आज के दौर में ऐसा करने वाले रिश्तेदार न सिर्फ सबके मन से उतर जाते हैं, बल्कि बहुत संभावना है कि झिड़क दिए जाएं. इससे माहौल बिगड़ेगा और दूल्हा दुल्हन के मन में कड़वाहट आएगी. बेहतर होगा कि छोटी-मोटी कमियों को नज़रअंदाज़ करें. इसी प्रकार हर अंचल के कुछ रीति रिवाज़ होते हैं. अगर आप उनके बारे में ना जानते हों, तो उनका मखौल ना उड़ाएं, बल्कि बढ़-चढ़कर उसमें रुचि लें और इन पलों को एंजॉय करें. बेहतर होगा कि वर पक्ष की महिलाएं वधू को और वधू पक्ष वाले वर को इस दौरान उत्साहित करें. इससे दोनों को अच्छा लगेगा.

दूल्हा और दुल्हन को सुकून से रहने दें
रिश्तेदारों और मेहमानों को समझना चाहिए कि आज का दिन वर और वधू की ज़िंदगी के लिए बेहद खास दिन है. एक ऐसा दिन, जो दुबारा उनकी ज़िंदगी में कभी नहीं आएगा, इसलिए हल्की-फुल्की चुहलबाज़ी अलग बात है, लेकिन वर-वधू को मज़ाक के नाम पर सताएं हरगिज़ नहीं. कई जगह सालियां फेरों के दौरान अपने भावी जीजा को पिन चुभाती हैं और कभी-कभी जूता चोरी का नेग मांगते वक्त सभी सीमाएं पार करके वर को अपमानित भी कर देती हैं. ऐसे में कई बार वर के मन में गांठ सी पड़ जाती है और माहौल भी खराब हो जाता है.

यह भी पढ़ें: मैरिज एंग्जायटीः कहीं आप भी तो शादी से नहीं डरते हैं? (Marriage Anxiety: Are You Also Afraid Of Marriage?)

भद्दे और अश्‍लील मज़ाक ना करें
शादी के दिन कुछ लोग ज़्यादा मॉडर्न दिखने या वर अथवा वधू से अंतरंगता दिखाने के लिए फेरों के दौरान ही अश्‍लील चुटकुले सुनाने लगते हैं. अति उत्साह में कुछ महिलाएं भी इस खेल में शामिल हो जाती हैं. इससे न सिर्फ वर या वधू को असहजता और चिढ़ महसूस होती है, बल्कि उनके मन में ऐसे व्यक्ति की गलत छवि भी बन जाती है. हो सकता है वधू इसे अपना अपमान समझे और उसके मन में दूल्हे के ऐसे मित्रों के लिए हमेशा के लिए कड़वाहट भर जाए. कई बार ऐसी अशिष्टता के कारण दुल्हन द्वारा शादी से इंकार करने की घटनाएं घट चुकी हैं. इसी प्रकार कभी-कभी भद्दे चुटकुले सुनाने वाली महिला दूसरे बारातियों की छेड़छाड़ का शिकार भी हो सकती है, जिससे शादी का माहौल खराब हो सकता है. वर या वधू की चाची, मौसी, बुआ या चाचा, मौसा, फूफा समधी या समधन से मज़ाक करते हुए सीमा पार कर जाते हैं. इससे बात बिगड़ सकती है और विवाह में कलह हो सकता है. ऐसे व्यक्ति को दूल्हा या दुल्हन विवाह के बाद भी सम्मान की दृष्टि से नहीं देख पाते.

दूसरों से न करें वर वधू की तुलना
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे किसी भी शादी में जाएंगे, तो एक-एक चीज़ का बारीकी से निरीक्षण करेंगे. दूल्हा-दुल्हन का मेकअप हो या कपड़े, उन्हें देखेंगे, फिर बिना पूछे ही अपनी राय देते हुए तुलनात्मक टिप्पणियां देना शुरू कर देंगे कि हमारे अमुक रिश्तेदार ने अपनी बेटी के लिए फलां डिज़ाइनर से लहंगा बनवाया था. उसके सामने तो यह कुछ भी नहीं. अब आप ही बताइए कि कौन-सी दुल्हन या दूल्हा शादी के दिन अपने कपड़ों की बुराई सुनकर ख़ुश होगा? जाहिर है आप उसे दुनिया के सबसे बड़े खलनायक लगेंगे. इसी प्रकार दूल्हा या दुल्हन में से एक को ज़्यादा सुंदर बताना या उनके भाई- बहनों से उनकी तुलना करना आपकी नासमझी और अव्यावहारिकता को दर्शाता है.

मेहमान अपने कपड़ों व व्यवहार पर दें ध्यान
रिश्तेदारों और मेहमानों को चाहिए कि विवाह समारोह में अच्छी तरह तैयार होकर जाएं, ताकि ख़ुद उन्हें और मेजबानों को शर्मिंदगी का एहसास ना हो. साथ ही वर या वधू के लिए समुचित उपहार या प्रचलित रीति के मुताबिक नेग लेकर जाएं और अच्छी तरह बातचीत करें. खाना सर्व होते ही सबसे पहले प्लेट उठाने ना दौड़ पड़ें और किसी आइटम के लिए बेयरे से बहस तो हरगिज न करें. शादी से प्रस्थान करते वक्त मेजबानों को मुस्कुराते हुए धन्यवाद और बधाई दें. साथ ही व्यवस्था और भोजन की तारीफ में दो शब्द ज़रूर कहें.

यह भी पढ़ें: मेट्रिमोनियल साइट्स पर रिश्ते ढूंढ़ते समय रखें इन बातों का ध्यान (Things To Know Before Choosing A Partner From Matrimonial Sites)

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • अगर मेजबान ने व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया है या फोन किया है और आप उपस्थित होने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बता दें कि आप उपस्थित नहीं हो पाएंगे.
  • निमंत्रण सपरिवार न दिया गया हो, तो अकेले ही जाएं, वरना मेजबान की नज़र में आपकी छवि ङ्गमान ना मान मैं तेरी मेहमानफ वाली हो जाएगी.
  • दुल्हन के रेस्ट रूम या मेकअप रूम में तभी जाएं जब आप दुल्हन की बेहद खास मित्र या नज़दीकी रिश्तेदार हों.
  • किसी भी समारोह में समय पर ही पहुंचने की आदत डालें. बहुत पहले ही जाकर बैठ जाते हैं और तब तक कैटरर कोई तैयारी नहीं कर पाता है या फिर तब पहुंचते हैं जब शादी समारोह लगभग समापन की ओर होता है और कुछ आइटम घटने की संभावना होती है तो अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
  • दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने जाएं, तो सीमित बातचीत करें. उनसे चिपकने की कोशिश ना करें. ध्यान रहे, उन्हें आज कई मेहमानों को अटेंड करना होता है और वे काफी थक चुके होते हैं.
  • ध्यान दें, शादी एक प्राइवेट समारोह है, न कि पब्लिक ईवेंट. आपको बहुत अच्छी फोटोग्राफी आती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें धड़ाधड़ खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दें.
  • खाना सर्व होते ही सबसे पहले प्लेट उठाने ना दौड़ पड़ें. इससे आप सबके मजाक का पात्र बन जाएंगे. इत्मीनानपूर्वक लाइन में लगें और प्लेट में एक बार उतना ही खाना लें, जितना आप खा सकें.
  • शादी में ड्रिंक की व्यवस्था है तो लिमिट क्रॉस न करें, वरना भरी महफिल में तमाशा खड़ा होने पर मज़ाक आपका ही उड़ेगा.
  • दूल्हा- दुल्हन को उपहार में कोई उपयोगी वस्तु ही दें. अपने बजट के मुताबिक दें, मगर नई चीज़ ही खरीद कर दें. पुरानी या अनुपयोगी चीज़ें देकर अपनी छवि का कबाड़ा न कर डालें.
  • अगर शादी में आपके प्रोफेशन या बिजनेस से जुड़ा कोई व्यक्ति आए तो इस अवसर का लाभ उठाते हुए उनसे परिचय बढ़ाएं, उनके लिए कोल्ड ड्रिंक या स्टार्टर जैसी चीज़ लाकर उनका मान बढ़ाएं और उनका दिल जीत लें. इससे आपको आगे चलकर उनका सहयोग मिलेगा और फायदा होगा.
    – शिखर चंद जैन

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli