Relationship & Romance

ब्रेकअप करते समय ना करें ये ग़लतियां… (Don’t Make These Mistakes While Breaking Up…)

तुम्हें चाहा था इस कदर
सोचा ना था कभी बिछड़ेंगे हमसफ़र…

जब दो दिल पर प्यार की खुमारी छाई रहती है, तब पूरी दुनिया ख़ूबसूरत व रंगीन सी लगती है. सब कुछ रोमांच भरा और प्यारा लगता है. लेकिन जब यही रिश्ते दरकते हैं, तो अपनी सांसें भी अजनबी सी लगने लगती हैं.
यूं तो हर किसी की चाहत का पैमाना अलग होता है. लेकिन कुछ दिल इस कदर इमोशनल होते हैं कि उन्हें ख़ुद को संभालना भी मुश्किल हो जाता है. माना रिश्तों में दरार आ गई, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि सब कुछ समाप्त हो गया है, जैसा अक्सर ब्रेकअप होने पर कपल्स को महसूस होता है.

यह भी पढ़ें: कैसे जानें कि लड़की आपको प्यार करती है या नहीं? (How to know whether a girl loves you or not?)

राहुल और सिमरन में बेइंतहा मोहब्बत थी, पर ऐसा दौर भी आया कि ग़लतफ़हमी और पजेसिवनेस के चलते दोनों अलग हो गए. अब आलम यह है कि राहुल को हर पल सिमरन की यादें घेरे रहती हैं, वहीं सिमरन समझदारी दिखाते हुए अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुकी है.
यह कहानी केवल राहुल-सिमरन की ही नहीं है. ऐसे कई कपल्स हैं, जो एक-दूसरे को दिलोजान से चाहते थे, पर जब ब्रेकअप हुआ तो वो सह नहीं पाए. कभी ग़मगीन, तो कभी नशे की गिरफ़्त में खो गए. ऐसा युवाओं के साथ इन दिनों ख़ूब हो रहा है. लेकिन ऐसी स्थिति ना हो, इसके लिए कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना ज़रूरी है, तो क्यों ना इन पर एक नज़र डालें.

ब्रेकअप हुआ है, ज़िंदगी ख़त्म नहीं हुई…
लड़का हो या लड़की, दोनों के लिए ब्रेकअप होने पर अपने अतीत को भुलाना मुश्किल होता है. हर पल बीते कल को याद करते रहना, उन्हें दीवाना सा बना देता है. सबसे अलग-थलग रहना, ख़ुद को अकेला महसूस करना, कभी-कभी तो ज़िंदगी तक ख़त्म कर देने का ख़्याल आने लगता है.
ऐसे सिचुएशन में बेहतर यही होगा कि कुछ समय के लिए सभी बातों से परे हो जाएं. थोड़ा सा योग, प्राणायाम, ध्यान करें. इससे न केवल मन नियंत्रित रहेगा, बल्कि ज़िंदगी के प्रति सकारात्मकता भी आएगी. निराशा-हताशा दूर होगी, निगेटिव थॉट्स कम होंगे.
अक्सर देखा गया है कि ब्रेकअप होने के बाद सबसे अधिक निगेटिव सोच हमें घेर लेती है. इसलिए इससे बचने का सबसे कारगर उपाय यही है कि एक्सरसाइज़, वर्कआउट, योगा और मेडिटेशन करें. माना शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी, आपको लग सकता है कि किसी चीज़ से भागने के लिए आप ये सब कर रहे हैं. लेकिन जब ऐसा करने के प्रभावशाली परिणाम मिलने लगेंगे, तब आपकी सोच भी बदलेगी और जीवन के प्रति नज़रिया भी.

यह भी पढ़ें: लड़कियां लड़कों सी क्यों नहीं होतीं: जानें दिलचस्प वजहें (Why girls are different than boys: Know interesting reasons)

ब्रेकअप से उबरने के स्मार्ट ट्रिक्स

– बेवजह ख़ुद को अकेला न रखें.
-.दुखभरे, ग़म में डूबे गाने-तराने न सुनें.
– अपनी सोशल लाइफ को इम्प्रूव करें. लोगों से मिले-जुलें.
– अपनों और दोस्तों के साथ व़क्त बिताएं.
– अपनी पसंद की अच्छी जगह घूमने-फिरने जाएं.
– एक्स गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अनफॉलो करें.
– प्यार को भूल अपने करियर पर फोकस करें.
– जो आपको अच्छी तरह समझता हो, उसके साथ अपनी मनोव्यथा साझा करें.
– कामयाब लोगों की आत्मकथा पढ़ें, जो आपका मार्गदर्शन करेंगे.
– नेचर में रहें. ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाएं. इससे तनाव व डिप्रेशन से दूर रहेंगे.
– अपनी हॉबी को डेवलप करें.

बदला नहीं ख़ुद को बदलें…
दिल टूटने पर प्रेमी/प्रेमिका एक-दूसरे के प्रति ना जाने क्यों बेहद हिंसक हो जाते हैं. उनके दिलोदिमाग़ में प्रतिशोध की भावना धधकने लगती है. हर पल यही ख़्याल आने लगता है कि कैसे उसे तड़पाएं और रिवेंज लें, ख़ासकर जब उसे किसी और के साथ प्रेम में डूबे हुए होने की ख़बर मिलती है.
वे क्यों नहीं यह मान लेते हैं कि उनकी डेस्टिनी में वो शख़्स था ही नहीं. कई बार जब कुछ बुरा होता है, तो यह भी मानी हुई बात है कि हमारे साथ बहुत अच्छा होना होता है, तब ऐसा होता है. यदि ब्रेकअप होने पर आप पार्टनर को माफ़ करते हुए ख़ुद की सोच को बदलते हुए आगे बढ़ जाते हैं, तो आप भविष्य में होनेवाली तमाम परेशानियों से बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के ल‍िए ज़िम्‍मेदार होते हैं ये दो ग्रह… (Which Planets Are Responsible For Breakup?)

इन ग़लतियों से बचें…
– पूर्व प्रेमी/प्रेमिका की ज़िंदगी में दख़लअंदाज़ी करने से बचें.
– इंस्टाग्राम, फेसबुक के साथ जिस किसी डिजिटल प्लेटफार्म में उसे फॉलो करते थे, उसे अनफॉलो कर दें.
– लव लेटर को सहेजकर न रखें. उन्हें अपने से दूर कर दें या फिर जला दें.
– आपके बाद उसके जीवन में जो भी आई या आया है, उससे ख़ुद की तुलना बिल्कुल भी न करें.
– दोस्तों से उसकी खोज-ख़बर न लें.
– नशा करना, ड्रग्स लेना, बुरी संगत में फंसकर ग़लत करने से बचें.
– प्रेम नहीं रहा, तो क्या हुआ. हम हमेशा दोस्त रहेंगे. इस तरह की ग़लती तो कभी न करें.
– रिश्ता बनाने में स्वयं से हुई ग़लती के लिए ख़ुद को दोष देने, अपराधबोध वाली भावना आदि से बचें.

ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

कलाकारांच्या नाहक वाढत्या मागण्यांना वैतागली फराह खान, म्हणते यांना ४ व्हॅनिटी, जिम… ( Bollywood Celebrity Demands For Vanity Van… Farah Khan Revel The Truth)

फराह खानने तिच्या करिअरमध्ये 'मैं हूं ना' आणि 'तीस मार खान' सारखे चित्रपट केले. तिने…

April 21, 2024

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024
© Merisaheli