यदि किसी व्यक्ति का ब्रेकअप होता है या विवाह कामयाब नहीं होता, तो इसके लिए ये दो ग्रह ज़िम्मेदार होते हैं.. जानें कौन से और इसके उपाय.
अगर किसी व्यक्ति का प्रेम या विवाह सफल नहीं होता है, तो उसकी कुंडली में दो बड़े ग्रहों के कमज़ोर होने की आशंका बन जाती है. ये दो ग्रह होते हैं- शुक्र और सूर्य. लेकिन इनमें से अगर किसी का शुक्र ग्रह कमज़ोर हो, तो माना जाता हैं वह व्यक्ति अपने प्रेम या विवाह को ज़्यादा वक़्त तक नहीं चला पता है और संबंध टूटते व बिखरते चले जाते हैं.
शुक्र के साथ सूर्य एक और ऐसा बड़ा ग्रह है, जो व्यक्ति की निजी ज़िंदगी में बड़ी भूमिका निभाता है. भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषियों में से एक आचार्य संतोष संतोषी के अनुसार, विवाह के मामलों में सूर्य का दुष्प्रभाव हो, तो जीवनसाथी के करियर में काफ़ी बाधाएं तो आती ही हैं, साथ ही कभी-कभी अहंकार के कारण प्रेम संबंध ख़राब होने की आशंका भी बढ़ जाती है. हालांकि शादी का काफ़ी समय बीत जाने के बाद यहां विवाह टूट भी जाता है.
शुक्र को शांत करने के उपाय
शुक्र अनुकूल हो, तो शुक्र की वस्तुओं का दान ना करें.
अगर राशि के हिसाब से शुक्र ख़राब हो, तो शुक्र की वस्तुओं का दान ज़रूर करें.
इसके अलावा हीरे का कोई भी ज़ेवर पहनने से बचें.
शिव भगवान को रोज़ जल चढ़ाएं और पूजा करें.
सूर्य ठीक करने के उपाय
* रोजाना प्रातः काल सूर्य को रोली मिला कर जल चढ़ाएं.
* इसके अलावा उंगली में तांबे का छल्ला धारण करें.
* गुलाबी रंग के वस्त्र पहनना भी शुभ होता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी जन्मकुंडली में प्रॉपर्टी के योग हैं? (Yog For Property In Janam Kundali)
ग्रहों के स्थान और चाल को अच्छी तरह पढ़कर ज्योतिष के ज़रिए इंसानी मुद्दों और स्थलीय घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है. एस्ट्रोलॉजी उन लोगों की मदद करती है, जो अपने भविष्य के बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं या केवल यह समझना चाहते हैं कि ग्रह-नक्षत्र उनके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं. इसके अलावा इनसे जुड़े समाधान व उपाय भी ज्योतिष में बताए गए हैं.
Photo Courtesy: Freepik