अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ‘मधुबाला’ और ‘दिल मिल गए’ सीरियल से लाखों फैंस को दीवाना कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है. दृष्टि धामी न सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं बल्कि उनके पास एक ऐसा हुनर भी है जिसे वो अपना एक्टिंग से पहले प्रोफेशन बना चुकी हैं. आइए जानते हैं कि एक्टिंग के क्षेत्र में आने से पहले आखिर दृष्टि क्या करती थीं.
डांस टीचर थीं दृष्टि – टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के फैंस यूं तो एक्ट्रेस की हर छोटी बड़ी बात से वाकिफ होंगे लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इस बात को नहीं जानते होंगे कि टीवी में आने से पहले वो बच्चों को डांस सिखाती थीं. चूंकि दृष्टि काफी अच्छी डांसर हैं तो उन्होंने अपनी इस प्रतिभा का लाभ बच्चों को डांस सिखाकर पूरी तरह से उठाया.
रिश्तेदार से ली थी अनुमती – दृष्टि धामी ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन में मॉडलिंग से की थी, लेकिन जब उन्हें पहले डांस वीडियो का ऑफर मिला तो उन्हें और उनके परिवार को उनके रिश्तेदारों से इज़ाजत लेनी पड़ी थी. चूंकि वो एक रूढ़ीवाद परिवार से ताल्लुक रखती थीं और जब उन्हें इसकी परमिशन मिली तो उन्होंने अपने फर्स्ट डांस अलबम ‘सईयां दिल में आना रे’ साइन किया था जो काफी बड़ा हिट साबित हुआ और फिर दृष्टि ने मुड़कर नहीं देखा.
डांस रियल्टी शो की ट्रॉफी की अपने नाम – दृष्टि ने डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का छठा सीजन जीता था. अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स की वजह से वो दुनिया भर में लाखों दिल जीतने में सफल रहीं थी. इसके अलावा साल 2014 में उन्हें सबसे सेक्सी एशियन महिला की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह मिली थी.
इन सीरियल से छोड़ चुकी हैं छाप – वो ‘दिल मिल गए’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘मधुबाला’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. दृष्टि धामी की लाइफ में ‘मधुबाला – एक इश्क एक जुनून’ से सबसे बड़ा मोड़ आया. इस शो को इस कदर सफलता मिली कि उन्हें टीवी की ‘मधुबाला’ कहा जाने लगा था. एक्ट्रेस को आखिरी बार ओटीटी शो, ‘द एम्पायर’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने ‘खानजादा बेगम’ की भूमिका निभाई थी.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बॉलीवुड की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन भूमि अपनी…
रोमान्सचा बादशाह शाहरुख खानने आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केले आहे. तो वर्षानुवर्षे…
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका सिंह-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) हाल ही में पैरेंट्स बने…
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ…
बॉलीवूडची डिंपल्ड गर्ल प्रीती झिंटाने तिच्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक उत्कृष्ट चित्रपट केले आहेत, परंतु जीन…
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने पिछले साल…