- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रूपाली गांगुली का बेटा नहीं देखत...
Home » रूपाली गांगुली का बेटा नहीं...
रूपाली गांगुली का बेटा नहीं देखता सीरियल ‘अनुपमा’, वजह जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप (Rupali Ganguly’s Son Does Not Watch Serial ‘Anupama’, You Will Get Emotional Knowing The Reason)

टीवी का डेली सोप अनुपमा बेहद लोकप्रिय है. देखते ही देखते रूपाली गांगुली हर घर की चहेती बन गई हैं. जहां उनके काम और उनके सीरियल के लाखों फैन हैं वहीं उनका सगा बेटा रुद्रांश उनके सीरियल को देखना बिलकुल पसंद नहीं करता. इस बात का खुलासा खुद रुपाली गांगुली और उनके बेटे ने किया है, जिसकी वजह जानकर आप इमोशनल हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
रूपाली की ये बात रुद्रांस को नहीं आई रास – रूपाली के बेटे रुद्रांश अपनी मां के काफी करीब हैं. सोशल मीडिया पर रूपाली अपने बेटे के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं, जिससे साफ है कि दोनों के बीच का बॉन्ड कितना खास है और शायद ये ही वजह है कि अनुपमा में काम करना उनके बेटे को असहज करता है. दरअसल स्टार प्लस पर हर रविवार को एक शो आता है, जिसका नाम है रविवार विद स्टार परिवार . इसमें चैनल के सभी शोज के किरदार साथ में नजर आते हैं. इसके एक एपिसोड में जब रूपाली के बेटे पहुंचे तो शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने रुद्रांश से पूछा, कि क्या वो अनुपमा देखते हैं या सिर्फ मां को ही देखते हैं?
अर्जुन बिजलानी के इस सवाल पर रूपाली गांगुली के बेटे हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहते हैं कि वो ये शो नहीं देखते हैं. अर्जुन इसका कारण पूछते हैं तो वो बोलते हैं, “ये दूसरr फैमिली है इसलिए नहीं देखता”. फिर एक्ट्रेस इस बात को समझाती हैं कि इसे लगता है कि मम्मा ने उसे छोड़कर एक दूसरी फैमिली बना ली है. उसे लगता है कि अनुपमा की वजह से उसकी मम्मा उससे दूर चली गई हैं.
When he said "ye dusra family h" my eyes got welled up realising how he must be missing his mother to spend time wid her, then also he understands & supports her🥹
— Munmun Kashyap (@MunmunKashyap2) August 21, 2022
& She got speechless fr a second but her eyes spoke evrythng🥺#Anupamaa #RupaliGanguly #ravivaarwithstarparivaar pic.twitter.com/mn7IGwqxYX
रूपाली की इस बात से आता है रुद्रांश को गुस्सा – इतना ही नहीं उनके बेटे ने इस बात से भी पर्दा हटाया कि उन्हें अपनी मां से इस बात से सबसे ज्यादा शिकायत है कि वो उन्हें जहां पहले काफी समय देती थीं, अब वहीं वो घर आती हैं नहाती हैं फोन देखती हैं. इसके बाद खाना खा कर सो जाती हैं. साथ ही कहा कि वो अब खाना भी नहीं बनातीं जो उन्हें बेहद बुरा लगता है. बेशक रूपाली के बेटे अपनी मां से खफा रहते हैं लेकिन सीरियल में अनुपमा एक परफेक्ट मां बनीं हैं, जो कई जिम्मेदारियां निभाने में आगे रही हैं.
सात साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग का सफर – बात करें रुपाली गांगुली के करियर की तो उन्होंने मात्र 7 साल की उम्र में ऐक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने पिता अनिल गांगुली की 1985 में फिल्म ‘साहेब’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया था. इसके बाद रुपाली गांगुली ने कई फिल्मों में और कई टीवी सीरियलों में काम किया है.