FILM

नशे में टल्ली होकर प्रियंका चोपड़ा ने फ्लाइट में की थी ऐसी हरकत, देसीगर्ल की हालत देख हंसने लगे थे यात्री (Drunk Priyanka Chopra did such an act in Flight, Passengers Started Laughing after seeing Her Condition)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने जबरदस्त टैलेंट के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक्टिंग की दुनिया में परचम लहराया है. अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की लाइफ से जुड़े कई इंट्रेस्टिंग किस्से आए दिन फैन्स को सुनने को मिलते रहते हैं. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी धाक जमाने वाली प्रियंका चोपड़ा एक बार जब फ्लाइट से सफर कर रही थीं, तब वो नशे में पूरी तरह से टल्ली थीं और उन्होंने ऐसी हरकत कर दी थी, जिसे देख सभी यात्री हंसने पर मजबूर हो गए थे. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

ये किस्सा उस वक्त का है, जब देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘क्वॉन्टिको’ को लेकर चर्चा में थीं. उसी दौरान एक बार जब वो फ्लाइट से सफर कर रही थीं तो वो नशे में टल्ली हो गई थीं. नशे की हालत में सफर के दौरान उन्होंने फ्लाइट में ऐसी हरकत कर दी थी, जिसे देखने के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्री अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को पीटने सेट पर पहुंच गई थीं ट्विंकल खन्ना, जानें किस वजह से गुस्सा थीं अक्षय कुमार की पत्नी (When Twinkle Khanna reached on set to beat Priyanka Chopra, know why Akshay Kumar’s wife was angry)

बताया जाता है कि इस किस्से को एक फ्लाइट अटेंडेंट ने शेयर किया था. उनके अनुसार, प्रियंका ने फ्लाइट में सफर के दौरान 3 पैग एक साथ पी लिए थे और कुछ ही देर में वो नशे में पूरी तरह से टल्ली हो गई थीं. नशे की हालत में एक्ट्रेस अपनी सीट पर बैठे-बैठे अजीब तरीके से सो गईं.

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने प्रियंका को जब अजीब सी हालत में नशे में धुत होकर सोते देखा तो वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए. प्रियंका से जुड़े इस किस्से का वीडियो भी उस वक्त काफी वायरल हुआ था, लेकिन बाद में उसे डिलीट करवा दिया गया.

आपको बता दें कि देसीगर्स ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी और वो अब एक बेटी की मां भी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी जोनस और पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई हसबैंड निक जोनस के साथ बेटी मालती मैरी की आउटिंग की झलकियां, देखें तस्वीरें (Priyanka Chopra Gives Glimpse Of Malti’s Outings With Husband Nick Jonas And Her, See Pics)

बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस को सिटाडेल में देखा गया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां भी बटोरी. अब वो बहुत जल्द बॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आने वाली हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गुलाबी शर्टमध्ये श्वेता तिवारीचा हॉट लूक, चाहते झाले घायाळ (Fans Went Crazy After Seeing 43 Year Old Shweta Tiwari Lying on Bed in a Pink Shirt)

सौंदर्य आणि फिटनेसच्या बाबतीत तरुण अभिनेत्रींना टक्कर देणारी प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारी अनेकदा चर्चेत…

September 6, 2024

Make-up Magic

Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…

September 6, 2024

मालिकांमध्येही दिसणार गणेशोत्सवाची धूम, दणक्यात होणार बाप्पाचं स्वागत ( Ganpati Special Episode In Marathi Tv Serial)

गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…

September 5, 2024
© Merisaheli