बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई शादीशुदा एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के किस्से भी खूब सुनने को मिले थे. उन्हीं सितारों में से एक हैं अक्षय कुमार, जो शादी से पहले भी अपने अफेयर्स के किस्सों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे और शादी के बाद एक दौर ऐसा आया था, जब देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. हालांकि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जब दोनों के अफेयर की भनक खिलाड़ी कुमार की पत्नी को लगी तो गुस्से से आगबबूला होकर वो प्रियंका को पीटने के लिए सेट पर पहुंच गई थीं. आइए जानते हैं ये किस्सा...
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं, शादी से पहले जिनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. उन्होंने जिन हसीनाओं को डेट किया है, उनमें रवीना टंडन से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं. वहीं शादी के कई साल बाद अक्षय की लाइफ में एक समय ऐसा आया जब उनका नाम देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा से जुड़ने लगा था. यह भी पढ़ें: ट्विंकल खन्नाला घाबरुन अक्षय कुमारने मध्येच सोडला होता चित्रपट, पत्नीने प्रियंका चोप्रावरुन दिली होती धमकी (Akshay Kumar Had Left This Film Due to Fear of Twinkle Khanna, She Gave Him Warning About Priyanka Chopra)
आपको बता दें कि प्रियंका ने अपना डेब्यू अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अंदाज' से किया था, जिसमें दोनों के बीच कई हॉट सीन्स फिल्माए गए थे. इस फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. इसी फिल्म के बाद से ऐसी खबरें सामने आने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि इसके बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.
एक के बाद एक कई फिल्मों में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन फिल्म 'वक्त' के बाद अक्षय ने अचानक प्रियंका चोपड़ा के साथ काम न करने का फैसला कर हर किसी को चौंका दिया था. उन्होंने बकायदा ऐलान किया था कि वो प्रियंका के साथ अब काम नहीं करेंगे. दरअसल, ऐसा करने की वजह ट्विंकल खन्ना का गुस्सा बताया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय और प्रियंका के अफेयर की खबरों को सुनने के बाद ट्विंकल का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा था.
कहा तो यह भी जाता है कि अफेयर की खबरों को सुनने के बाद पहले तो ट्विंकल ने अक्षय कुमार को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी जब उनकी नज़दीकियों की खबरें लगातार सुर्खियों में आती रहीं, तब परेशान होकर ट्विंकल ने सीधे प्रियंका चोपड़ा को कॉल कर दिया था. उस दौरान फोन पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई और नौबत यहां तक आ गई कि ट्विंकल खन्ना प्रियंका चोपड़ा को पीटने के लिए फिल्म के सेट पर भी पहुंच गईं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले डिलीवरी गर्ल थीं ट्विंकल खन्ना, मछली और झींगे करती थीं डिलीवर (Twinkle Khanna was a Delivery Girl Before Becoming An Actress, Used to Deliver Fish and Prawns)
बताया जाता है कि सेट पर पहुंचने के बाद प्रियंका चोपड़ा तो उन्हें नहीं मिलीं, लेकिन वो सेट पर ही अपने पति अक्षय पर बरस पड़ीं. सेट पर सबके सामने दोनों आपस में झगड़ पड़े, लेकिन किसी तरह से अक्षय ने उन्हें समझाया और उन्हें घर ले गए. इस झगड़े के बाद अक्षय ने सबके सामने आकर इस बात का ऐलान किया कि वो प्रियंका चोपड़ा के साथ कभी काम नहीं करेंगे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)