Close

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई हसबैंड निक जोनस के साथ बेटी मालती मैरी की आउटिंग की झलकियां, देखें तस्वीरें (Priyanka Chopra Gives Glimpse Of Malti’s Outings With Husband Nick Jonas And Her, See Pics)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अगस्त मैजिक की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इस अगस्त मैजिक में एक्ट्रेस ने उन अनमोल पलों को शेयर किया है, जो उन्होंने अपने हस्बैंड निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ आउटिंग के दौरान एक साथ बिताए हैं.

प्रियंका चोपड़ा पिछली बार लव अगेन और रूसो ब्रदर्स की सीरीज़ सिटाडेल में नज़र आई थीं. और अब जल्द ही हेड्स ऑफ स्टेट में दिखाई देंगी। पीसी अपने प्रोजेक्ट्स में चाहे कितनी भी बिजी क्यों ना, लेकिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को परफेक्ट तरीके से बैलेंस करना जानती है और कर भी रही हैं.

हाल ही में प्रियंका अपनी बेटी मालती और हसबैंड निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई नज़र आईं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने अगस्त मैजिक में तस्वीरों की एक सीरीज़ शेयर की है. इन तस्वीरों में अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ बिताए गए एडोरेबल मोमेंटस की तस्वीरें शेयर की हैं.

गॉर्जियस फोटोज को शेयर करते हुए पीसी  ने कैप्शन में लिखा- अगस्त मैजिक. पहली तीन फोटोज में पीसी अपने हस्बैंड निक जोनस के साथ दिखाई दे रही हैं.

अगली फोटो में मालती अपनी डॉल के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही है. नेक्स्ट फोटो में मालती विंडो से बाहर झांक रही है. इस फोटो में डेनिम की जैकेट पहने हुए बहुत प्यारी लग रही है. जैकेट के बैक में एम लिखा हुआ है.

एक्ट्रेस ने एक और कैंडिड फोटो शेयर की है, जिसमें पीसी मालती को अपनी बाँहों में उठाए हुए विंडो से बाहर देख रही हैं. फोटो सीरीज़ की बाकी तस्वीरें प्रियंका, निक और मालती के डे आउट की हैं.

एक फोटो में दोनों मालती के हाथ पकड़कर चल रहे हैं. एक और खूबसूरत फोटो में मालती को बास्केट में बिठाया हुआ है.

एक्ट्रेस की ये क्यूट फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर छाई  हुई हैं. कपल के फैंस ने गॉर्जियस, नाइस, ब्यूटीफुल, एडोरेबल, प्रेसियस फैमिली मोमेंट्स लिखकर पोस्ट पर कमेंट किए हैं.

Share this article