ठंड हवाओं ने दस्तक दे दी है. मौसम ने मिज़ाज बदल दिया है. और मौसम के बदलते सेहत भी बिगड़ने लगती है और सर्दी-ज़ुकाम की समस्या भी शुरू हो जाती है. सर्द के मौसम में आपको सर्दी जुकाम परेशान न करे, इसलिए हम लाये हैं सर्दी से निजात पाने के घरेलू नुस्ख़े.
हॉट शॉवर: सर्दी-ज़ुकाम होने पर आलस आने लगता है और आप बिस्तर पर ही पड़े रहते हैं. 12 घंटे में अगर आप सर्दी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सुबह की शुरुआत हॉट शॉवर से करें. सुबह उठते ही सबसे पहले गरम पानी से नहाएं.
हल्दी वाला दूध या जूस: सर्दी होने पर भूख नहीं लगती. नाश्ता न करने से ज़ुकाम के कीटाणु और ज़्यादा सक्रिय हो जाते हैं. अगर आप ज़ुकाम से जल्द निजात पाना चाहते हैं, तो सुबह नाश्ता ज़रूर करें. हो सके तो नाश्ते में हल्दी वाला दूध पीएं. दूध नहीं पीना चाहते, तो संतरे का जूस पीएं. संतरे में विटामिन सी पाया जाता है, जो सर्दी दूर करने के लिए बहुत उपयोगी होता है. विटामिन सी आपके इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत करता है.
स्टीम लें: ज़ुकाम होने पर नाक बंद हो जाती है. ऐसे में सांस लेने में दिक्क़त होती है. बंद नाक खोलने के लिए कई बार आप दवाइयों का भी सहारा लेते हैं, लेकिन दावइयों से बेहतर है स्टीम (भाप) लेना. बंद नाक के लिए ये बहुत असरकारक उपाय है. इससे कफ़ बाहर निकलता है और आपको राहत मिलती है. जल्द राहत के लिए दिन में कई बार स्टीम लें.
एक्सरसाइज़: सर्दी होने पर पूरी तरह से शरीर को शिथिल न होने दें. अपना काम करते रहें. जल्दी राहत पाने के लिए एक्सरसाइज़ करें. इससे आपकी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, जिससे शरीर में गर्मी बढ़ेगी और आपको ज़ुकाम से राहत मिलेगी. एक्सरसाइज़ के अलावा बेड से उठकर कुछ मिनट टहलें.
गरम सूप पीएं: कोल्ड से राहत पाने के लिए गरम सूप पीएं. इस बात का ध्यान रखें कि बाज़ार में मिलने वाले सूप की बजाय घर में ही सूप बनाएं और गरम-गरम पीएं. दिन में कई बार सूप पीने पर सर्दी से राहत मिलेगी.
हर्बल टी का सेवन करें: मिनटों में अगर आप कोल्ड से राहत पाना चाहते हैं, तो साधारण चाय की जगह हर्बल टी का सेवन करें. इसमें अदरक, कालीमिर्च, तुलसी, दालचीनी आदि का मिश्रण होता है, जिससे आपको राहत मिलती है.
होममेड कफ़ टॉफी: सर्दी होने पर गले में खरास होने लगती है. ऐसे में आमतौर पर आप बाज़ार में मिलने वाली कफ़ टॉफियों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे स़िर्फ थोड़े समय के लिए राहत मिलती है. अतः घर में ही कफ़ टॉफी बनाकर खाएं. इसके लिए अदरक को कूटकर उसका रस निकाल लें. कालीमिर्च का पाउडर बनाकर भून लें. अब अदरक के रस में कालीमिर्च पाउडर, थोड़ी-सी हल्दी और शहद मिलाएं और इस मिश्रण से छोटी-छोटी गोलियां बनाकर किसी डिब्बे में भरकर रखें. ज़रूरत पड़ने पर इनका सेवन करें. ये बहुत ही असरकारक होती हैं.
स्पाइसी करी का सेवन: रात में डिनर में सादी दाल की बजाय मसाले वाली कोई सब्ज़ी बनाएं. इसमें अदरक, लहसुन के पेस्ट के साथ ही सभी गरम मसाले मिलाएं. गरम-गरम करी खाएं. आप अगर नॉनवेज के शौक़ीन हैं, तो वो भी खा सकते हैं. गरम मसाले शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.
अगर मौसम बदलते ही बार-बार आपको सर्दी की समस्या हो रही है, तो घरेलू उपचार के साथ ही डॉक्टर से संपर्क करें. हो सकता है कि आपको साइनेस की समस्या हो. इसके लिए ईएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाएं.
सुबह-सुबह खुली हवा में 30 से 45 मिनट की सैर आपको बीमारियों से दूर रखती है. बारिश में अगर आप कोल्ड इंफेक्शन से दूर रहना चाहते हैं, तो रोज़ाना खुली हवा में चहलक़दमी करना न भूलें.
होम रेमेडीज़
क्या न करें?
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…