Categories: FILMEntertainment

शाहरुख खान की शर्टलेस वायरल फोटो देख फैंस हुए क्रेजी, बोले- ‘कहां छुपा के रखा था’ (Fans Went Crazy Seeing Shahrukh Khan’s Shirtless Viral Photo, Said- ‘Where Was It Hidden’)

बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान, ज़हन में एक ही नाम आता है और वो है शाहरुख खान (Shahrukh Khan). भले ही पिछले कुछ टाइम से शाहरुख की कोई शानदार फिल्म नहीं आई है, लेकिन फैंस के दिल में उनके लिए दीवानगी थोड़ी सी भी कम नहीं हुई है. लड़कियां तो उनकी दीवानी है ही, लेकिन लड़कों की दीवानगी भी उनके लिए कम नहीं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. ऐसे में जब लंबे टाइम बाद एक्टर की एक शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तो जैसे तहलका मच गया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की शर्टलेस तस्वीर इंटरनेट पर सनसनी मचाने का काम कर रही है. तभी तो यू हीं बॉलीवुड के इस बादशाह को किंग ऑफ रोमांस नहीं कहा जाता. आज से लगभग 29 साल पहले एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था. भले ही वो 56 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके चार्म में कहीं कोई कमी नहीं आई है. ये भी पढ़ें : India Idol 12 : अरुणिता को लेकर कुमार सानू ने दिया ऐसा बयान, बाकी कंटेस्टेंट रह गए हैरान (India Idol 12 : Kumar Sanu Gave Such A Statement About Arunita, The Rest Of The Contestant Were Surprised)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्सर रैंडम क्लिक्स और कैजुअल शेयर करने वाले किंग खान अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एक अलग ही अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख ट्रिम्ड बियर्ड में नज़र आ रहे हैं. उनका ये क्लोजअप शॉट फैंस को काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है. ये भी पढ़ें : अब भारत के एथलीट्स की अगुवाई करेंगे सोनू सूद, बने ओलंपिक मूवमेंट के ब्रांड एम्बेसडर (Sonu Sood Will Now Lead The Athletes Of India, Become The Brand Ambassador Of The Olympic Movement)

शाहरुख की इस तस्वीर पर फैंस की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही है. किसी ने लिखा है ‘वो अनमोल रत्न हैं’ तो किसी ने लिखा ‘कहां छिपा के रखे थे ये पिक्चर’ वहीं एक यूज़र ने लिखा ‘God कोई शब्द नहीं खतरनाक’ एक यूज़र ने डब्बू रतनानी (Daboo Ratnani) के लिए लिखा ‘आपने धमाका कर दिया है’ इसी तरह फैंस ने एक्टर की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. 

बता दें कि फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Daboo Ratnani) ने शाहरुख खान की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इससे पहले भी उन्होंने अनेकों सेलेब्स की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ये भी पढ़ें : Raj Kundra Case : राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, एप से मिली 51 अश्लील फिल्में, शिल्पा शेट्टी पर भी गहराया शक (Raj Kundra Case: Raj Kundra’s Troubles Increased, 51 porn Movies Found From The App, Doubts Also Deepened On Shilpa Shetty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्क फ्रंट की तो वो आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘ज़ीरो’ में नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक ले लिया था. अब वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नज़र आने वाले हैं. इतने लंबे टाइम के बाद पर्दे पर अपने इस चहीते सुपरस्टार को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आने वाले हैं. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli