Categories: FILMTVEntertainment

कैटरीना कैफ की अदा पर फिदा हुए फैंस, बोले – स्वर्ग से उतरी अप्सरा (Fans Were Blown Away By Katrina Kaif’s Performance, Said- Apsara Descended From Heaven)

बॉलीवुड की मल्टीटैलेंट एक्ट्रेस कटरीना कैफ हर मामले में परफेक्ट हैं. कटरीना का वेस्टर्न लुक हो या फिर इंडियन, उनके हर लुक पर फैंस फिदा हो जाते हैं. फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कैटरीना काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी नई तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी एक नई तस्वीर इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की है, जिस पर फैंस जमकर प्यार की बहरसात करने में लगे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कैटरीना कैफ ने जो अपनी नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वो हमेशा की तरह गॉर्जियस और प्रीटि लग रही हैं. इस तस्वीर में कैटरीना की खूबरती के साथ-साथ उनके खूबसूरत बाल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने शेयर की शादी की अनसीन क्लिप, पति के लिए लिखा ये प्यारा सा मैसेज (Bipasha Basu Shared An Unseen Clip Of Her Marriage, Wrote This Lovely Message For Her Husband)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे एक बात तो है कि फिल्मों की तरह ही सोशल मीडिया पर भी कटरीना कैफ का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है. अपनी हर तस्वीर से वो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. ऐसे में उनकी लेटेस्ट तस्वीर ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: जब फैन ने करिश्मा से पूछा- ‘क्या आप दोबारा शादी करेंगी’, एक्ट्रेस का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप (When The Fan Asked Karishma- ‘Will You Marry Again’, You Will Be Stunned To Hear The Answer Of The Actress)

दरअसल कटरीना कैफ ने अपना सेटरडे हेयर लुक अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने एक साथ अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट की है. इन तीनों ही तस्वीरों में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. ये तस्वीरें उनके बैडरूम की लग रही हैं, जहां अपने बैड पर बैठकर वो पोज देती नजर आ रही हैं. कैटरीना की क्यूटनेस के साथ-साथ उनके खूबसूरत बाल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में ग्रीन कलर की स्ट्राइप शॉर्ड ड्रेस पहन रखी है.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा की इस गंदी आदत से घिन्न आ जाएगी आपको (You Will Get Annoyed By This Dirty Habit Of Parineeti Chopra)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कैटरीना कैफ ने अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हेयर आर्टिस्ट अमित ठाकुर के मुताबिक ये सैटरडे हेयर है.” एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस के भर-भर के रियेक्शन आ रहे हैं. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है “आपकी मुस्कुराहट बहुत अनमोल है.” तो वहीं एक ने कमेंट किया है “आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.” जबकि किसी ने लिखा है, “आप शायद स्वर्ग से उतरी हैं क्योंकि आपसे ज्यादा खूबसूरत लड़की मैंने आज तक नहीं देखा है.”

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli