बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्मों के अलावा अगर कोई चीज सबसे ज्यादा पसंद है तो वो है क्रिकेट. अपने इसी शौक की वजह से उन्होंने आईपीएल में एक टीम भी खरीदी और अब क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बारी है. वो भी कोई छोटा-मोटा स्टेडियम नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास स्टेडियम. बता दें कि क्रिकेट का वर्ल्ड क्लास स्टेडियम किंग खान इंडिया में नहीं, बल्कि अमेरिका के लॉस एंजिलस में बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये स्टेडियम पूरे 15 एकड़ की जमीन में फैला होगा.
शाहरुख खान ने खुद ट्वीटर के जरिये इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने एमएल क्रिकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए इस डील की जानकारी ट्वीट करके लोगों को दी है. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “एमएल क्रिकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स ग्रुप ने यूएस के ग्रेटर लॉस एंजेलिस मेट्रोपॉलिटन एरिया में वर्ल्ड क्साल क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए हाथ मिलाया है.” साथ ही किंग खान ने डील से जुड़ी हुई डिटेल्स जानने के लिए एक रिपोर्ट भी शेयर की है.
वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि, “नाइट राइडर्स ग्रुप और सिटि ऑफ इरविन के साथ साझेदारी में मेजर लीग क्रिकेट ने आज घोषणा की है कि ग्रेट पार्क की 15 एकड़ जमीन में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए लीज और डिजाइन को लेकर विशेष बातचीत समझौते को मंजूरी दे दी है.” इन सबके अलावा इस बात की जानकारी भी दी गई है कि इस प्रोजेक्ट में कई मिलियन डॉलर का निवेश होगा.
वहीं अगर शाहरुख खान के फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. उन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक है फिल्म ‘पठान’. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एटली की अपकमिंग फिल्म भी शाहरुख खान के पास है, जिसमें उनके साथ नयनतारा और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. तो वहीं कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने तीसरे प्रोजेक्ट का भी ऐलान किया था. बता दें कि उनके तीसरे प्रोजेक्ट का नाम ‘डंकी’ है, जो राजकुमार हिरानी की फिल्म है.
Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…
फ़िल्म एनिमल आजकल कई बातों को लेकर चर्चा में है. रणबीर कपूर से लेकर बॉबी…
अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष डॉ. जब्ब्बर…
भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…
बुधवार को किंग खान (King Khan) ने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन रखा. ये सेशन…
जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…