Categories: FILMEntertainment

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ की दिवाली पूजा, माथे पर तिलक लगाए आए नजर (Farhan Akhtar shared a picture of Diwali Puja with Shibani Dandekar, Actor Is Seen Applying Tika On His Forehead)

इस बार जहां बॉलीवुड में दीवाली सेलिब्रेशन की रौनक फीकी ही रहनेवाली है और कोई बड़ी दीवाली पार्टी नहीं हो रही है, वहीं ज़्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स फैमिली मेंबर्स के साथ ही दीवाली मनाते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में फरहान अख्तर भी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ ही दीवाली पूजा करते नज़र आए, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

दरअसल बुधवार को फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फ़ोटो में वह ऑफिस में दिवाली पूजा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें शिबानी के अलावा रितेश सिधवानी भी नजर आ रहे हैं. पूजा में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए हैं और फरहान ने माथे पर टीका लगाया हुआ है. दीवाली पूजा में जहां ब्लू रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में नज़र आ रहे हैं वहीं शिबानी ने डार्क ग्रीन रंग की ड्रेस पहनी हुई है.

फोटो शेयर करते हुए फरहान ने एक स्माइलिंग इमोजी के साथ अपने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “हैप्पी दिवाली”. वहीं शिबानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यही फोटो शेयर किया और फैंस को दीवाली विश करते हुए लिखा, “मिठाइयों, यादों और मुस्कुराहट से भरे त्योहार के लिए! हैप्पी दिवाली.”

बता दें कि फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस को अपनी जिंदगी की झलकियां दिखाते रहते हैं. अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ भी वो अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. शिबानी दांडेकर ने हाल ही में 42वां जन्मदिन मनाया है, तब भी फरहान ने उनके साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया था और लिखा था, “मेरे पूरे दिल से.. जन्मदिन मुबारक हो शू… लव यू.”

फरहान और शिबानी बीते तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. इस साल की शुरुआत में शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू गर्दन पर बनवाया था. अपने जन्मदिन के एक दिन बाद उन्होंने फरहान के साथ एक फोटो शेयर की थी और टैटू की एक झलक दिखाई थी. इसके अलावा भी दोनों कई बार सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट करते नजर आ जाते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli